अमेरिका में Tesla कार चला रहे व्यक्ति की एक्सिडेंट में मौत, कुछ दिन पहले 'सेल्फ ड्राइविंग' फीचर की तारीफ की थी
Tesla अपने ड्राइवर असिस्टेंट फीचर को 'ऑटो पायलट' या 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' के तौर पर प्रोजेक्ट करती है. एक्स्पर्ट्स के अनुसार इस से उपभोक्ताओं को लगता है कि ये कार खुद से चलने में सक्षम है. हालांकि अपनी वेबसाइट पर Tesla ने इस बात की जानकारी दी है कि, 'ऑटो पायलट' का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि ये कार खुद से चल सकती है.
अमेरिका के कैलीफोर्निया में हाल ही में Tesla कार चला रहे एक व्यक्ति की ऐक्सिडेंट में मौत हो गयी थी. अब इस व्यक्ति के कुछ वीडियो सामने आयें है जिसमें वो Tesla कंपनी की कार के 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' फीचर की तारीफ करते नजर आ रहा है. इन वीडियो में ये व्यक्ति स्टियरिंग व्हील पर हाथ रखे बिना सेल्फ ड्राइविंग मोड में कार चलाता नजर आ रहा है.
35 वर्षीय स्टिवन हैंडरिक्सन की Tesla Model 3 कार की पांच मई को कैलीफोर्निया के फोंटाना में एक हाइवे पर ट्रक से टक्कर हो गयी थी. इस हादसे में हैंडरिक्सन की मौत हो गयी थी जबकि ट्रक ड्राइवर घायल हो गया था. अब हैंडरिक्सन के टिक टॉक अकाउंट से दो वीडियो सामने आए हैं जो उन्होंने कुछ समय पहले पोस्ट किए थे. इन वीडियो में वो Tesla कंपनी की कार के 'फुल सेल्फ ड्राइविंग' फीचर की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही वो इन वीडियो में Tesla की इस कार को अब तक की सबसे बेहतरीन कार भी बताते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने पहले बयान जारी करते हुए कहा था कि, शुरुआती जांच में पता चला है की इस ऐक्सिडेंट के दौरान कार का 'ऑटो पाइलट ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम' चालू था. हालांकि बाद में पुलिस ने अपने बयान में सुधार करते हुए कहा कि, "Tesla कार ऐक्सिडेंट के समय किस ड्राइविंग मोड में थी इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुयी है.
मामलें में Tesla की ओर से नहीं आयी है कोई प्रतिक्रिया
दक्षिण कैलीफोर्निया में Tesla कार मालिकों के ग्रूप Tesla Club-SoCal ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि, "हैंडरिक्सन ग्रूप का एक एक्टिव सदस्य था जो अपनी Tesla कार से बहुत ज्यादा प्यार करता था." मामले में हैंडरिक्सन के परिजनों और Tesla की तरफ से अब तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
National Highway Traffic Safety Administration Tesla कार से ऐक्सिडेंट के दो दर्जन से अधिक मामलों की जांच कर रही है. जिसमें फोंटाना का ये ऐक्सिडेंट भी शामिल है. साल 2016 से अब तक ऑटो पायलट मोड में Tesla की तीन कारें ऐक्सिडेंट का शिकार हुयी हैं.
यह भी पढ़ें
आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Redmi Note 10S, 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स