Tesla Car Recall in US: यूएस ऑटो रेगुलेटर की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला, अपनी टेस्ला मॉडल एक्स के 54,676 यूनिट्स को रीकॉल करेगी. ये कारें 2021 से 2023 के बीच की बनी हैं. रीकॉल की वजह गाड़ी में ब्रेक फ्लूइड कम होने पर भी, गाड़ी की डिस्प्ले पर वार्निंग सिग्नल का न आना है. वहीं व्हीकल कंट्रोलर इसकी वजह पता लगाने में नाकाम रहा है. 


नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने दी जानकारी 


वहीं नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, टेस्ला ने इस दिक्कत को ठीक करने के लिए Over the Air (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट किया है, जोकि फ्री ऑफ चार्ज है. इसकी वजह से अब तक किसी तरह के एक्सीडेंट, चोट लगने या किसी की मृत्यु होने नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. 


अगस्त में जारी किया चुका है रीकॉल 


इसके अलावा कंपनी ने स्टीयरिंग कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग के कंट्रोल खोने के चलते अगस्त में टेस्ला की नई मॉडल 3 और मॉडल Y के 2,80,000 यूनिट्स की जांच शुरू की थी. 


क्यों जारी किया जाता है रीकॉल?


रीकॉल जारी करना यानि कंपनी द्वारा एक निश्चित समय सीमा में बनी गाड़ियों को किसी खामी के चलते वापस बुलाना है और इसकी वजह उस कमी के चलते होने वाले संभावित नुकसान को रोकना है. रीकॉल की जाने वाली गाड़ियों में मिलने वाली कमी को कंपनी ग्राहक से बिना चार्ज लिए दूर करती है.


यह भी पढ़ें- Semiconductor Plant in India: एक साल के अंदर भारत को मिल सकता है पहला सेमीकंडक्टर प्लांट, बाकी कंपोनेंट्स पर भी सरकार का ध्यान- अश्विनी वैष्णव


 


Challan on Petrol Pumps: काम कर गया दिल्ली सरकार का पायलट प्रोजेक्ट, अपने आप कट रहे बिना PUC वालों के चालान! जानें कैसे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI