Tesla EV: टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के समय मुलाकात के बाद, एलन मस्क के मालिकाना हक़ वाली दिग्गज इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला भारत में अपने मैनुफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत करने के लिए जोरों शोरों से तैयारी करने में लगी हुई है. इसी के चलते हाल ही में कंपनी ने हाल ही में 5 साल के लिए बी विंग, पंचशील बिजनेस पार्क पुणे में 5850 स्क्वायर फीट जगह के लिए एग्रीमेंट साइन किया है, जोकि फर्स्ट फ्लोर है.
कंपनी ने जिस जगह को किराये पर लिया है, उसका किराया 11.56 लाख रुपए प्रति महीने है. इसके अलावा कंपनी ने 5 साल के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 34.95 लाख जमा किये हैं. इस डील में कंपनी को 5 कार और 10 बाइक पार्किंग की जगह दी गयी है.
जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने हाल ही में चीन की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी बीवाईडी (बिल्ड योर ड्रीम्स) के भारत में 1 बिलियन लगत वाले मैनुफैक्चरिंग प्लांट की पेशकश को ठुकरा दिया था.
इसकी वजह भारत चीन सीमा पर 2020 में सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद, सरकार की तरफ से सख्त किये गए नियम हैं. क्योंकि ये पहला मौका नहीं है, जब सरकार ने चीन की किसी कंपनी के इन्वेस्टमेंट ऑफर को ठुकराया हो. इससे पहले भी सरकार ग्रेट वॉल ऑफ़ चाइना मोटर की तरफ से अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैनुफैक्चरिंग के लिए लगभग इतने का ही इन्वेस्टमेंट ऑफर भी रिजेक्ट कर दिया था.
टेस्ला से मुकाबला करने वाली कंपनियां हैं दोनों
टेस्ला कारों को टक्कर देने वालीं ग्रेट वॉल मोटर और बीवाईडी दोनों को ही भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एंट्री के करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जोकि टेस्ला के लिए अच्छी बात है.
यह भी पढ़ें :- 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक थार प्रदर्शित करेगी महिंद्रा, दक्षिण अफ्रीका में होगा इवेंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI