Mahindra SUV: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार के कांसेप्ट मॉडल से पर्दा हटा दिया है, जो आने वाले समय में महिंद्रा थार 4X4 की पॉपुलारिटी को और आगे ले जाने का काम करेगी. कंपनी तरफ से इन गाड़ियों की घोषणा करते ही महिंद्रा एसयूवी को पसंद करने वालों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गयी. आने वाली इलेक्ट्रिक थार मौजूद पेट्रोल थार से किन किन मामलों में अलग हो सकती है. आगे हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
डिजाइन
थार इलेक्ट्रिक को महिंद्रा के नए प्लेटफार्म INGLO P1 पर तैयार किया गया है, जिसके चलते इसमें सिल्हूट देखने को मिल सकती हैं. साथ ही इसमें स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर के चलते बैटरी को अगले और पिछले एक्सेल के बीच में सेट किया गया है. इसका आधे से ज्यादा वजन इसके निचले हिस्से में है, जोकि इसे बेहतर सेंटर ग्रैविटी देने का काम करेगा. जिसके चलते इलेक्ट्रिक थार मौजूदा 4X4 थार के मुकाबले हेंडलिंग में बेहतर हो सकती है.
परफॉरमेंस में बेहतर
इलेक्ट्रिक कार में इंस्टेंट टॉर्क आउटपुट के चलते ये ऑफ रोड पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, जबकि बाकी में कभी कभी ऐसे समय में कमी देखने को मिलती है, जो ऐसी सिचुएशन के लिए काफी मुश्किल भारी हो जाती है.
पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा वजन
थार इलेक्ट्रिक में मौजूद तगड़ा बैटरी पैक इसे स्टेबिलिटी देने का काम करेगा, साथ ही ये पेट्रोल थार के मुकाबले वजन में भी भारी होगी. इलेक्ट्रिक थार का पावर ट्रेन इसके चारो पहियों को पावर देने का काम करेगा. जिसके चलते इलेक्ट्रिक थार कीचड़ जैसे रास्तों पर बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हो सकती है.
फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन
महिंद्रा इस बात की घोषणा कर चुकी है, कि इसका इंटीरियर पूरी तरह से नया होगा. जोकि फ्यूचरिस्टिक तर्ज पर तैयार किया जायेगा. जिसमें हाई माउंटेड सेंट्रल कंसोल के साथ रोटेटेबल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग व्हील, डोर पेनल्स जैसे नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
व्हीकल टू लोड चार्जिंग
इलेक्ट्रिक ऑफ रोडर का मतलब ही एडवेंचर है, यानि की इलेक्ट्रिक थार को व्हीकल तो लोड चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि ये महंगी इलेक्ट्रिक कारों में दिया जाने वाला कॉमन फीचर है. जिससे छोटे इलेक्ट्रिक आइटम्स को चार्ज या यूज किया जा सकता है.
ये कुछ खास बदलाव आने वाली इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिल सकते हैं, जिनके चलते ये नार्मल थार के मुकाबले काफी अलग हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- 2024 में लॉन्च होगी अपडेटेड फेसलिफ्ट क्विड, किगर और ट्राइबर, नई डस्टर की भी होगी एंट्री
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI