Kia Seltos Facelift: किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के केवल जीटी लाइन वेरिएंट में मिलेगा ADAS, सामने आई डिटेल
नई सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा. हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में भी सेल्टोस के समान पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे.
Kia Seltos Facelift Features: किआ मोटर्स ढेर सारे बड़े बदलावों के साथ अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी को जुलाई, 2023 में लॉन्च करेगी. इसका फेसलिफ़्टेड मॉडल पहले ही दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे अगले महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे. साथ ही इसमें 160bhp पॉवर जेनरेट करने वाला एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. यह वही टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसका उपयोग कैरेंस एमपीवी में भी किया जाता है. इसकी लॉन्चिंग से पहले 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कुछ ऑफिशियल डिटेल्स कंपनी की वेबसाइट पर देखने को मिली हैं.
कैसा होगा सेल्टोस का ADAS
एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई सेल्टोस के केवल जीटी लाइन ट्रिम्स के लिए ही एडीएएस तकनीक उपलब्ध होगा. इस सेफ्टी सिस्टम के अंतर्गत 16 सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया जाएगा. इसमें ब्लाइंड-स्पॉट कॉलिजन अलर्ट, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट, फ्रंट कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट, इंटेलिजेंस स्पीड लिमिट असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिशन असिस्ट, स्टॉप एंड गो स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल और सेफ एक्जिट अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
अन्य वेरिएंट्स में मिलेंगे ये फीचर्स
नई सेल्टोस के मिड-स्पेक और हायर ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा. नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पहली बार डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलेगा. इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल होगा. इसके अपर ट्रिम्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे. नई सेल्टोस में EV6 जैसा की-फोब होगा जिसमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड रिमोट स्टार्ट पार्किंग असिस्ट और रिमोट स्टार्ट के लिए बटन मिलेंगे.
पावरट्रेन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 सेल्टोस के जीटी लाइन वेरिएंट में नए 160bhp पॉवर वाले 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे डुअल-क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इसके स्पोर्टी वेरिएंट में नया डुअल एग्जॉस्ट सेटअप भी मिलेगा. जबकि इसके एंट्री-लेवल ट्रिम्स में मौजूदा 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 115bhp पावर जेनरेट करता है, और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा.
किससे होगा मुकाबला
नई सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा. हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में भी सेल्टोस के समान पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे, जबकि ग्रैंड विटारा में पेट्रोल हाईब्रिड के साथ सीएनजी का भी विकल्प मिलता है.