Tata Altroz Sales: टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में अपनी अल्ट्रोज को लॉन्च किया था, जिसके बाद से इस गाड़ी को देश में खूब पसंद किया जा रहा है. इस कार को देश में तीन साल पूरे हो चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के बिक्री और डेटा एनालिटिक्स के अनुसार दिसंबर 2022 तक इस कार के 1,76,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जिससे पता चलता है कि इस कार की लोकप्रियता बहुत अधिक है.


टाटा अल्ट्रोज़ सेल्स 


फिलहाल टाटा अल्ट्रोज की देश में कुल 31 वेरिएंट में बिक्री की जाती है. लॉन्चिंग के बाद इस कार की पहले ही साल में 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जबकि सितंबर 2021 में, Tata Motors ने इस कार की 1,00,000वीं यूनिट की बिक्री की थी.  फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में इस कार की 60,379 यूनिट्स और फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में इस कार की 62,247 यूनिट्स की सेल हुई थी. जबकि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर 2022 तक इस कार की 45,512 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि यह कार लगभग 5,056 यूनिट प्रतिमाह की औसत दर से बिक रही है. हालांकि इसकी बिक्री अपने सेगमेंट में मौजूद i20 और बलेनो जैसी अन्य कारों से काफी कम है. टाटा अल्ट्रोज की एक्स शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के बीच है. 


कैसा है पावरट्रेन?


टाटा अल्ट्रोज में एक 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक का भी विकल्प मिलता है. हालांकि टाटा मोटर्स अपनी इस कार के पावरट्रेन विकल्पों में बदलाव करने वाली है, और इसमें जल्द ही सीएनजी का भी विकल्प मिलेगा. जिसे कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. इस कार में ट्विन सिलेंडर सीएनजी टैंक सेटअप देखने को मिलेगा. यह सीएनजी इंजन 77 hp की पॉवर प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. अप्रैल 2023 से यह अपने सेगमेंट में डीजल इंजन के साथ आने वाली एकमात्र कार होगी.


टाटा अल्ट्रोज़ के फीचर्स 


टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में स्पोर्टी रेसर एडिशन में अल्ट्रोज़ को कई फीचर्स अपडेट के साथ प्रदर्शित किया है. इस कार में 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को 7.0-इंच की स्क्रीन से बदल दिया गया है. साथ ही इसमें 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, छह एयरबैग, एक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर और एक एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. जल्द ही इस कार का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है. 


मारुति बलेनो से होती है टक्कर


टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजार में मारुति की बलेनो हैचबैक से होती है. मारुति बलेनो में एक 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें कंपनी फिटेड सीएनजी किट का भी विकल्प मिलता है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- मारुति ने बढ़ाई बलेनो हैचबैक की कीमतें, जानिए क्या हैं नए दाम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI