TVS Apache Sales: टीवीएस मोटर कंपनी ने यह जानकारी दी है कि कंपनी ने पूरी दुनिया भर में अपनी अपाचे सीरीज की 5 मिलियन से अधिक बाइक की बिक्री कर ली है. अक्टूबर 2020 तक TVS Apache रेंज की 4 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई थी. फिलहाल टीवीएस अपाचे सीरीज में 5 अलग-अलग मॉडल्स की बिक्री कर रही है. इस बाइक को टीवीएस ने सबसे पहले 2005 में लॉन्च किया था और इसकी 60 से अधिक देशों में बिक्री होती है.  


कैसे हैं फीचर्स?


टीवीएस अपाचे सीरीज़ में पिछले कुछ सालों में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें रेस-ट्यून फ्यूल इंजेक्शन, राइड मोड्स, डुअल चैनल एबीएस, रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच, स्मार्टएक्सनेक्ट और अन्य जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं. 


कंपनी ने क्या कहा?


टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस-प्रीमियम हेड विमल सुंबली ने कहा कि, "हम इस ग्लोबल माइलस्टोन को प्राप्त करके बहुत उत्साहित हैं और इस उपलब्धि के लिए हम दुनिया भर के सभी अपाचे ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. इस उपलब्धि तक पहुंचने की हमारी यात्रा आदर्श और ईमानदार प्रयासों से भरी हुई है जो TVS Apache को एक वैश्विक ब्रांड बनाने का प्रयास कर रहे हैं. टीवीएस अपाचे ने सिर्फ एक मोटरसाइकिल से लेकर फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस तक का लंबा सफर तय किया है, जो हमारे प्रोडक्ट्स की लंबी रेंज और मर्चेंडाइज, तेजी से बढ़ते अपाचे ओनर्स ग्रुप (एओजी), अपाचे रेसिंग एक्सपीरियंस (एआरई), अपाचे प्रो में लगातार बढ़त कर रही है. इसकी परफॉर्मेंस, टीवीएस वन मेक चैंपियनशिप और मार्की राइड इसे न केवल एक से अधिक तरीकों से ब्रांड बनाने में मदद करती हैं, बल्कि भारत और विदेशों में हमारे विवेकपूर्ण और वफादार ग्राहकों को साथ जुड़ने में मदद करती है. 


ये मॉडल्स हैं उपलब्ध 


टीवीएस अपनी अपाचे सीरीज को नेकेड और सुपर स्पोर्ट के रूप में पेश करती है. इसके आरटीआर (रेसिंग थ्रॉटल रिस्पांस) सीरीज में अपाचे आरटीआर 160 4वी, आरटीआर 180 और आरटीआर 200 4वी उपलब्ध है. जबकि सुपर स्पोर्ट्स सीरीज में, TVS Apache RR 310 (रेस रेप्लिका), सुपर-प्रीमियम स्पेस में उपलब्ध है. कंपनी ने 2021 में ग्राहकों को एक अलग अनुभव देने के लिए TVS Apache RR 310 के लिए BTO (बिल्ट-टू-ऑर्डर) प्लेटफॉर्म को पेश किया.


यह भी पढ़ें :- कम पैसों में पूरा करना है कार का सपना तो ये खबर आपके लिए है, पढ़ें डिटेल में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI