Royal Enfield: पिछले कुछ समय से रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में कई नए मॉडल्स देखने को मिले हैं. साथ ही अगले कुछ सालों में कंपनी कई नई  बाइकों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. क्योंकि रॉयल एनफील्ड 350cc से 750cc तक की कई मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग कर रही है, जो अगले 2-3 वर्षों के अंदर बाजार में देखने को मिलेंगी. कंपनी अपने अगले मॉडल के तौर पर न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 30 अगस्त को लॉन्च करेगी. इसके बाद रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के आने की उम्मीद है. यह कंपनी की पहली लिक्विड कूल्ड इंजन और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस बाइक होगी.


सुपर मीटियर 650 का स्पेशल एडिशन 


इसके अलावा कंपनी से सुपर मीटिओर 650 का एक स्पेशल वेरिएंट या एक्सेसरीज्ड वेरिएंट पेश करने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा हाल ही में चेन्नई में बैगर स्टाइल में पॅनियर्स के साथ क्रूजर मॉडल को देखे जाने के संभावना जताई जा रही है. कंपनी ने पिछले साल राइडर मेनिया में एसिस्ट उपकरण के साथ सुपर मीटियर 650 को प्रदर्शित किया था. जिसमें एक राउंड शेप्ड एलईडी इंडिकेटर, बेहतर टूरिंग के लिए एक उठा हुआ चौड़ा हैंडलबार, एल्यूमीनियम टूरिंग मिरर, बड़े फुटपेग, दोनों तरफ लॉक करने योग्य हार्ड केस पैनियर, एक बैश प्लेट, एक क्रैश गार्ड, एक बैकरेस्ट और एक सामान रैक देखा गया था. 


दो टूरर किट का है विकल्प 


क्रूजर के लिए एसिस्ट सिस्टम उपकरण की लिस्ट को सोलो टूरर और ग्रैंड टूरर किट में बांटा गया है. सोलो टूरर पैकेज में एक सीट, बार एंड मिरर, मैकेनिकल व्हील्स, डीलक्स फुटपेग, रियर फेंडर पर एक सामान रैक और एलईडी इंडिकेटर शामिल हैं. जबकि ग्रैंड टूरर किट टूरिंग किट में ड्यूल एडजस्टेबल सीट्स, एक टूरिंग विंडस्क्रीन और हैंडलबार, पीछे की सीट के लिए एक बैकरेस्ट, एलईडी इंडिकेटर और सामान के लिए पैनियर दिए गए हैं.


कब होगी लॉन्च 


फिलहाल, रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 बैगर के लॉन्च या इसकी टाइमलाइन पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि कंपनी ने घोषणा की थी कि पैनियर और माउंट की कीमत क्रमशः 13,500 रुपये और 4,500 रुपये होगी. इसलिए इसकी कीमत में अधिक अंतर होने की संभावना नहीं है.


किससे होता है मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला कीवाय V302C से होता है, जिसमें एक 298 सीसी का इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये से होती है.


यह भी पढ़ें :- 2024 टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो हुई पेश, जानिए इंटीरियर और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI