Mahindra XUV.e8: टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई महिंद्रा एक्सयूवी 700 इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब होगी लॉन्च!
XUV700 इलेक्ट्रिक कार के अलावा महिंद्रा अपनी अपडेटेड एक्सयूवी300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में कई तस्वीरों और वीडियो में स्पॉट किया गया है.
Mahindra XUV.e8: इलेक्ट्रिक व्हीकल 4-व्हीलर सेगमेंट में फिलहाल देश में टाटा मोटर्स सबसे आगे है. कंपनी के पास भारत में बिक्री के लिए टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी जैसी कारें शामिल हैं और जल्द ही इसमें पंच ईवी का भी नाम भी जुड़ने वाला है. वहीं महिंद्रा भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिसके लिए कंपनी फिलहाल XUV.e8 (XUV700 इलेक्ट्रिक) की पिछले कुछ समय से टेस्टिंग कर रही है. उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल और डुअल-मोटर दोनों लेआउट के विकल्प में आएगी. हाल ही में देखे गए इसके बेस वेरिएंट टेस्टिंग म्यूल में सिंगल मोटर FWD सेटअप देखने को मिला है. इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें एग्जॉस्ट सेटअप देखने को नहीं मिला.
फ्रंट व्हील ड्राइव से लैस था बेस वेरिएंट
पिछले टेस्टिंग म्यूल को देखने पर इसमें साफ तौर पर पीछे की ओर इलेक्ट्रिक मोटर और उसके चारों ओर नारंगी कलर के हाई-वोल्टेज केबल का पता चला था. जबकि नए टेस्टिंग म्यूल में इन इलेक्ट्रिक एलिमेंट्स का अभाव है क्योंकि इसके फ्रंट व्हील्स को चलाने के लिए एक ही मोटर लगा है. पिछले टेस्टिंग म्यूल में एक बड़ी बैटरी का पता चला था जो इसके पिछले हिस्से तक फैली हुई थी. जबकि नए टेस्टिंग म्यूल में एक छोटी बैटरी दिखाई देती है और इसलिए इसके लगभग 60 kWh के बैटरी पैक के साथ एक बेस मॉडल होने की संभावना है, जबकि टॉप स्पेक डुअल-मोटर, AWD से लैस वेरिएंट में एक बड़ा 80 kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है.
बेंगलुरु में देखा गया टेस्टिंग मॉडल
RushLane के अनुसार, ऐसा लगा यह खास टेस्टिंग म्यूल किसी स्पेसिफिक एलिमेंट के लिए की जा रही है, जिसे बेंगलुरु स्थित कोई थर्ड पार्टी सेलर विकसित कर रहा होगा. ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि इसे कोरमंगला में देखा गया था और इसमें KA-01 टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन प्लेट थी जो बेंगलुरु सेंट्रल आरटीओ है जिसके अंतर्गत कोरमंगला क्षेत्र भी आता है. जबकि आमतौर पर, महिंद्रा टेस्टिंग म्यूल्स को तमिलनाडु राज्य के टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ चेन्नई के आसपास के क्षेत्रों में देखा जाता है. ऐसा लगता है कि यह टेस्टिंग म्यूल बहुत लंबे और बड़े टेस्टिंग दौरे पर है क्योंकि इसमें कोई भी आकर्षक बॉडी किट देखने को नहीं मिला है. साथ ही इसमें महिंद्रा का पुराना लोगो देखा गया है.
पावरट्रेन
महिंद्रा XUV700 इलेक्ट्रिक बेस वेरिएंट में बड़े 80 kWh बैटरी पैक और डुअल मोटर AWD विकल्प को पेश किए जाने की संभावना नहीं है. XUV.e8 (XUV700 इलेक्ट्रिक) के लिए INGLO प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके लिए बैटरियों को या तो फॉक्सवैगन MEB प्लेटफ़ॉर्म या BYD से प्रिज़मैटिक ब्लेड सेल से लिया जाएगा.
ऑटो एक्सपो 2025 में हो सकती है लॉन्च
इंटीरियर में, महिंद्रा XUV700 इलेक्ट्रिक में एक ट्रिपल हॉरिजॉन्टल स्क्रीन लेआउट देखने को मिलेगा, जो इसके पूरे डैशबोर्ड पर फैला हुआ है, जिसमें एक ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए, एक मुख्य इंफोटेनमेंट के लिए और तीसरा ड्राइवर के बगल वाले यात्री के लिए है. इसमें पिछली रो में भी वेंटिलेटेड सीट्स हैं, साथ ही इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है. इसे एक नया लुक देने के लिए इसमें आगे और पीछे के हिस्से में कई बदलाव मिलने की संभावना है. इसे 2025 की शुरुआत में होने वाले ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
जल्द आएगी महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी
XUV700 इलेक्ट्रिक कार के अलावा महिंद्रा अपनी अपडेटेड एक्सयूवी300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में कई तस्वीरों और वीडियो में स्पॉट किया गया है. हालांकि महिंद्रा ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन, हाल ही में आयी एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को फरवरी 2024 तक लॉन्च कर सकती है. महिंद्रा इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश करने की प्लानिंग कर रही है, जिसमें ईवी-स्पेसिफिक डिजाइन को शामिल किया गया है.