New Maruti Swift: अगले महीने लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट, शुरू हुई बुकिंग
नई 2024 मारुति स्विफ्ट में सभी अपग्रेड के साथ थोड़ी महंगी होगी. इसके मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है.
![New Maruti Swift: अगले महीने लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट, शुरू हुई बुकिंग The bookings for new generation Maruti Suzuki Swift is started New Maruti Swift: अगले महीने लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट, शुरू हुई बुकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/24086cfb358ea7998601b05c246c49ac1713421248530456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2024 Maruti Suzuki Swift: फोर्थ जेनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट 9 मई 2024 को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि इसकी आधिकारिक बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन कुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप ने 11,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है. हैचबैक में काफी बेहतर स्टाइलिंग, ज्यादा फीचर्स और एक नया इंजन होगा, जो ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आएगा.
इंजन
जापान-स्पेक वर्जन की तुलना में, भारत में नई 2024 मारुति स्विफ्ट में थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव होंगे. सबसे बड़े बदलाव के तौर पर इसे 1.2L, 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन (कोडनेम: Z12) के साथ पेश किया जाएगा, जो पुराने K-सीरीज, 4-सिलेंडर इंजन को रिप्लेस करेगा. नया इंजन हल्का है और कड़े BS6 उत्सर्जन मानक और CAFÉ (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी) स्टेज 2 मानकों को पूरा करता है. नया Z-सीरीज इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ भी आ सकता है जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाएगा. मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन की डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान के लिए भी इसी इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो 2024 के त्यौहारी सीजन में लॉन्च होने वाली है.
डिजाइन और डाइमेंशन
नई 2024 मारुति स्विफ्ट को बड़े अपडेटेड हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया जाएगा और यह मॉडल की तुलना में लंबी होगी. इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3860 मिमी, 1695 मिमी और 1500 मिमी होगी. इसकी चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 40 मिमी और 30 मिमी कम होगी. इसके इंटीरियर में बदलाव फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और बलेनो हैचबैक से इंस्पायर्ड होंगे, जिसमें नया डुअल-टोन ब्लैक/बेज थीम मिलेगा.
फीचर्स और कीमत
नई स्विफ्ट में फ्रोंक्स वाला वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें ऑटोमैटिक एसी, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एमआईडी के साथ एनालॉग डायल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, हाईट एडजस्टेबल सीट और रियर हीटर डक्ट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. नई 2024 मारुति स्विफ्ट में सभी अपग्रेड के साथ थोड़ी महंगी होगी. इसके मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -
इस साल लॉन्च होगी जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट, जानिए क्या होंगे बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)