Hyundai Creta Bookings: जनवरी में लॉन्च की गई अपडेटेड हुंडई क्रेटा अब तक भारत में 75,000 यूनिट के बुकिंग के आंकड़े को पार कर चुकी है. फरवरी 2024 की शुरुआत में 51,000 यूनिट्स की बुकिंग को पार करने के बाद एक महीने के भीतर ही कंपनी ने लगभग 24,000 यूनिट्स की और बुकिंग दर्ज की है. इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में भारत में हुंडई क्रेटा की अब तक कुल 10 लाख यूनिट्स की बिक्री की घोषणा की है.


वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस


नई हुंडई क्रेटा फिलहाल 11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसे कुल सात वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, और SX(O) शामिल हैं. कलर ऑप्शंस के लिए, हुंडई क्रेटा को सात पेंट स्कीम्स के साथ पेश किया गया है जिसमें एबिस ब्लैक पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट और एटलस व्हाइट के साथ एबिस ब्लैक रूफ (डुअल-टोन) शामिल है.


पावरट्रेन


हुंडई क्रेटा एसयूवी को पावर देने के लिए तीन इंजन ऑप्शंस मौजूद हैं, जिसमें एक 1.5-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईवीटी/आईएमटी, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स जैसे कई विकल्पों को शामिल किया गया है.


11 मार्च को लॉन्च होगी क्रेटा एन लाइन 


इसके अलावा यह कोरियाई वाहन निर्माता इसी महीने की 11 तारीख को देश में क्रेटा के परफॉर्मेंस सेंट्रिक एन लाइन वेरिएंट को लॉन्च करेगी. जिसके एक्सटीरियर, वेरिएंट कलर ऑप्शंस, पावरट्रेन, सेफ्टी फीचर्स और वेटिंग पीरियड तक की सभी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.


किससे होता है मुकाबला


इस एसयूवी का मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन से होता है.


यह भी पढ़ें -


टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया इन SUVs का डार्क एडिशन, जानिए कीमत और खासियत


टोयोटा कर रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी, जानिए कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI