Hyundai Exter: जुलाई 2023 में लॉन्च होने के बाद से हुंडई एक्सटर कंपनी के लिए लगातार शानदार सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही है. यह माइक्रो एसयूवी पांच ट्रिम्स - EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट में उपलब्ध है. जिसकी कीमतें 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच से सबसे अधिक होता है. एक्सटर की कीमत में हाल ही में 16,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है और फिलहाल वेरिएंट और शहर के आधार पर इसके लिए वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच चुका है.
75 हजार से अधिक हुई बुकिंग
बाज़ार में अपने लॉन्च के केवल तीन महीनों के भीतर, एक्सटर ने 75,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर ली है और अब तक इसकी 23,000 यूनिट्स को ग्राहकों को डिलीवर कर किया जा चुका है. जुलाई, अगस्त और सितंबर में हुंडई इस माइक्रो एसयूवी की क्रमशः 7,000 यूनिट, 7,430 यूनिट और 8,647 यूनिट की बिक्री कर चुकी है.
इंजन और माइलेज
हुंडई एक्सटर में एक 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यही इंजन ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक, आई20 और वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में भी मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके अतिरिक्त, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो 69bhp का अधिकतम पावर और 95.2Nm का टॉर्क आऊटपुट जेनरेट करता है. इसका एंट्री-लेवल ई ट्रिम खासतौर से मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. जबकि मिड स्पेक एस और एसएक्स ट्रिम्स सीएनजी किट के विकल्प के साथ आते हैं. वहीं एएमटी एसएक्स ट्रिम्स पैडल शिफ्टर्स के साथ आते हैं. माइलेज की बात करें तो एक्सटर के मैनुअल वर्जन में 19.4 किमी प्रति लीटर और एएमटी के साथ 19.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. जबकि फ़ैक्टरी-फिटेड CNG वेरिएंट में 27.10 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है.
फीचर्स
हुंडई एक्सटर में फीचर्स के तौर पर 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा वाला एक डैशकैम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, आइसोफिक्स एंकरेज सहित कई अन्य फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- 20 लाख रुपये के बजट में खरीदना चाहते हैं कार, तो इन पॉपुलर मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI