Triumph Motorcycles: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स को भारत में अपनी नई बाइक के लिए शानदार रिस्पॉन्स मिला है. बाइक को ग्लोबल मार्केट में पेश करने के केवल 10 दिनों के भीतर ही इसे 10,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है. 27 जून, 2023 को लंदन में प्रदर्शित हुई स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 मॉडल की भारतीय बाजार में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
प्राइस और बुकिंग
5 जुलाई को भारत में ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बुक किया गया था. जबकि पहले 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी स्पेशल प्राइस को 2.23 लाख रुपये रखा गया था. इतनी आकर्षक कीमत के कारण ग्राहकों बीच उत्साह बढ़ा और इस कारण बुकिंग में तेजी देखने को मिली है. जबकि अक्टूबर में लॉन्च होने जा रही स्क्रैम्बलर 400 की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है. बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद मिली जबरदस्त बुकिंग पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में 10,000 प्री-ऑर्डर हासिल करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल दोनों पर ग्राहकों के भरोसे के कारण संभव हो पाया है.
कंपनी ने कहा
शर्मा ने कंपनी की नई दमदार मोटरसाइकिलें पेश करने की प्रतिबद्धता को दोहराया, जो शानदार प्रदर्शन, डिजाइन और तकनीक से लैस होंगी. बुकिंग और इससे जुड़ी डिटेल्स को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर 2000 रुपये की राशि से अपनी बुकिंग पूरी करनी होगी. भारी डिमांड को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के साथ, ट्रायम्फ, डीलरशिप पर बाइक पहुंचने के बाद अपना भुगतान पूरा करने के लिए बुकिंग लिस्ट से ग्राहकों को बुलाएगी. स्पीड400 की डिलीवरी प्राप्त करने वाले पहले 10,000 ग्राहकों को इस बाइक का इंट्रोडक्टरी प्राइस चुकाना होगा.
जल्द शुरू होगी डिलीवरी
अगले कुछ महीनों में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 मॉडल की बिक्री शुरू होने वाली है और इसकी बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है. ट्रायम्फ और बजाज ऑटो नई शानदार मोटरसाइकिलें पेश करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. जो शानदार प्रदर्शन, डिजाइन और तकनीक के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगी. भारत में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स के आगे और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
केटीएम 390 एडवेंचर से होगा मुकाबला
ट्रायंफ 400 स्पीड का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर से होगा, जिसमें एक 373.6 सीसी का इंजन मिलता है, जो 2.81 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- अगर फेल हो जाये कार का ब्रेक तो घबराएं नहीं, बस करें ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI