पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकती है इस भारतीय कंपनी की कार
भारत के मुकाबले पाकिस्तान में कार का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भी बेहद कम है. गरीबी की वजह से वहां ज्यादातर लोग बाइक से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना मुनासिब समझते हैं.
पाकिस्तान इस वक्त गरीबी और कंगाली से जूझ रहा है. वहां लोग इतनी ज्यादा महंगाई झेल रहे हैं कि खाने पीने की चीजें भी बमुश्किल ही खरीद पा रहे हैं. लेकिन आज हम यहां ना तो पाकिस्तान की महंगाई की बात करेंगे और ना ही वहां की महंगी होती खाने पीने वाली चीजों की. आज हम बात करेंगे पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की.
दरअसल, पाकिस्तान में जो सबसे ज्यादा कार बिकती है, उसमें नंबर वन पर एक भारतीय कंपनी की कार है जो सबको हैरान कर रही है. दरअसल, पाकिस्तान शुरू से भारत का पड़ोसी मुल्क होने के साथ-साथ दुश्मन मुल्क भी रहा है. हिंदुस्तान और पाकिस्तान का आपस में कई बार जंग भी हो चुका है. यही वजह है कि जब पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भारतीय कंपनी का नाम शामिल हुआ तो इस बात की हैरानी सबको हुई.
किस कंपनी की है यह कार
जीटेक हिंदी एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान में बिकने वाली टॉप फाइव कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की अल्टो कार आती है. पूरे पाकिस्तान में सबसे ज्यादा यही कार बिकती है. साल 2022 में जब पाकिस्तान खतरनाक महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा था तो उस दौरान भी इस देश में अल्टो की 66427 यूनिट बिकीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कार को खरीदने के लिए पाकिस्तान में लंबी लाइनें लगती हैं. यानी जब आप वहां अल्टो कार खरीदने जाते हैं तो आपको तुरंत डिलीवरी नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.
पाकिस्तान में अल्टो की कीमत भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा
भारत में जहां यह मारुति सुजुकी की अल्टो कार मात्र 3 से 5 लाख रुपए तक में आ जाती है. वहीं पाकिस्तान में यह गाड़ी 16 लाख रुपए से शुरू होती है. इसके कई कारण हैं. दरअसल, भारतीय रुपया पाकिस्तानी रुपए से मजबूत है इसलिए पाकिस्ता में यह कार महंगे कीमत पर मिलती है. हालांकि, भारत के मुकाबले पाकिस्तान में कार का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भी बेहद कम है. गरीबी की वजह से वहां ज्यादातर लोग बाइक से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना मुनासिब समझते हैं.
दूसरे नंबर पर कौन सी कार है
पाकिस्तान में दूसरे नंबर पर जो कार सबसे ज्यादा बिकी, वह है टोयोटा की कोरोला. साल 2022 में पाकिस्तान में टोयोटा की कोरोला 23960 यूनिट बिकी. यह कार 1 लीटर में अच्छा खासा माइलेज देती है. पाकिस्तान में इस कार की कीमत 50 लाख रुपए से शुरू होती है. जबकि भारत में यह काफी सस्ते में मिल जाती है.
ये भी पढ़ें: मिल गया बौनों का देश! खुदाई में मिली ममी से लेकर जिंदा इंसान तक...यहां सब बौनें हैं