Car Sales Report: पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री के रिकॉर्ड त्योहारी सीजन और दोपहिया वाहनों की बिक्री में मजबूत दोहरे अंक की रिकवरी के बाद, नवंबर में भी प्राइवेट मोबिलिटी की मांग मजबूत रही, क्योंकि वाहन निर्माता कंपनियों ने गाड़ियों के प्रोडक्शन और डिलीवरी की गति को जारी रखा है. जबकि पैसेंजर गाड़ियों का प्रोडक्शन नवंबर में साल-दर-साल के हिसाब से 3.9% बढ़कर 335,354 यूनिट हो गया.


मारुति और हुंडई की बढ़ी बिक्री


देश की सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल्स निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री में साल-दर-साल 1.7% का सुधार हुआ, जबकि हुंडई मोटर इंडिया के लिए, घरेलू बाजार पिछले साल की तुलना में 3% बढ़कर 49,451 यूनिट पर पहुंच गया.


टाटा मोटर्स की बिक्री में आई कमी


टाटा मोटर्स की, पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री नवंबर में साल-दर-साल 1% कम रही और उसकी ईवी बिक्री में 7% की मामूली बढ़त दर्ज हुई. हालांकि, बाजार में आपूर्ति में सुधार और एसयूवी की मजबूत मांग के कारण, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर में अपने पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री में 32% की ग्रोथ दर्ज की.


पैसेंजर वाहनों की बढ़ी बिक्री


नवंबर में डीलरों को पहुंचाए गए सभी पैसेंजर व्हीकल में एसयूवी की हिस्सेदारी 53% से ज्यादा थी, जो एक महीने में सबसे ज्यादा है. हुंडई की, नवंबर में उसकी कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 68% थी, जिसका बड़ा कारण माइक्रो एसयूवी एक्सटर की लॉन्चिंग थी. नवंबर 2023 में इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में ज्यादा हाइब्रिड कारें बेची गईं. मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "कुल बाजार में हाइब्रिड की हिस्सेदारी 2.1% है और ईवी की बिक्री 2% से थोड़ा कम है." उन्होंने कहा कि ग्राहक ईवी कारों के मुकाबले हाइब्रिड कारों को प्राइस प्वाइंट के हिसाब से ज्यादा पसंद कर रहे हैं. “उद्योग का स्टॉक स्तर, इस महीने थोक की तुलना में अधिक खुदरा बिक्री के कारण, नवंबर के अंत में अनुमानित 335,000 यूनिट्स से थोड़ा कम होकर 330,200 यूनिट्स पर आ गया है.


यह भी पढ़ें :- टीवीएस की बिक्री में जबरदस्त उछाल, पिछले महीने कंपनी ने बेंची इतनी गाड़ियां 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI