Auto Sales November 2023: हुंडई, किआ और होंडा की बिक्री में नवंबर में आई तेजी, कंपनियों ने बेची इतनी गाड़ियां
हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट के जरिए होंडा ने नवंबर 2023 में 24 प्रतिशत की सालाना बिक्री ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ने पिछले महीने एलिवेट की 4,755 यूनिट्स बेची है.
![Auto Sales November 2023: हुंडई, किआ और होंडा की बिक्री में नवंबर में आई तेजी, कंपनियों ने बेची इतनी गाड़ियां The cars sales report of Hyundai Kia and Honda Motors in November 2023 Auto Sales November 2023: हुंडई, किआ और होंडा की बिक्री में नवंबर में आई तेजी, कंपनियों ने बेची इतनी गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/08/874c815133d84b8b8ac0a430e86759711702034798948456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Sales Report November 2023: कार निर्माता कंपनियों ने नवंबर 2023 महीने के लिए अपने सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. इस बार भी मारुति सुजुकी बिक्री के मामले में सबसे आगे रही, वहीं हुंडई ने नवंबर 2023 में 49,000 से ज्यादा कारों की बिक्री के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. इसके अलावा होंडा और किआ इंडिया को भी नवंबर 2023 में बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
हुंडई की नवंबर 2023 में बिक्री
हुंडई ने नवंबर 2023 में क्रेटा एसयूवी की 11,814 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 13,321 यूनिट्स का था, यानी इसमें 11% की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने पिछले महीने वेन्यू की 11,180 यूनिट और एक्सटर माइक्रो एसयूवी की 8,325 यूनिट की बिक्री की है. नई एक्सटर को देश में अब तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. इसके अलावा हुंडई ने नवंबर 2023 में ग्रैंड आई10 निओस की 4,708 यूनिट्स, आई20 और ऑरा की क्रमशः 5727 यूनिट्स और 3850 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं वरना की बिक्री नवंबर 2023 में घटकर 1701 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 2,025 यूनिट्स थी. कंपनी ने पिछले महीने Ioniq 5 की 96 यूनिट्स की बिक्री की है.
नवंबर 2023 में किआ की बिक्री
किआ ने नवंबर 2023 में 22,762 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 24,025 यूनिट्स थी, जिससे सालाना आधार पर बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने सेल्टोस की 11,684 यूनिट्स बेची हैं, पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 9,284 यूनिट्स का था, जो साल-दर-साल 26% ज्यादा है. कंपनी की कुल बिक्री में किआ कैरेंस और सोनेट की हिस्सेदारी क्रमशः 4,620 यूनिट और 6,433 यूनिट रही, जिसमें साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने पिछले महीने EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की भी 25 यूनिट की बिक्री की है.
नवंबर 2023 में होंडा की बिक्री
हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट के जरिए होंडा ने नवंबर 2023 में 24 प्रतिशत की सालाना बिक्री ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ने पिछले महीने एलिवेट की 4,755 यूनिट्स बेची है. होंडा ने नवंबर 2023 में अमेज कॉम्पैक्ट सेडान की 2,639 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 3,890 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे सालाना आधार पर बिक्री में 32% की गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह सिटी की बिक्री में भी 51 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी ने नवंबर 2023 में सिटी की 1,336 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह बिक्री 2,711 यूनिट्स थी.
यह भी पढ़ें :- किआ सोनेट फेसलिफ्ट की वेरिएंट वार फीचर्स डिटेल्स हुई लीक, अगले सप्ताह को होगी पेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)