नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अब इलेक्ट्रिक कारों पर हरे रंग की नंबर प्लेट लगाई जाएगी, साथ ही इन पर पीले रंग से नंबर लिखे जाएंगे. सरकार ने इन इलेक्ट्रिक कारों को खास सुविधा दने के लिए ये लिए ये निर्णय लिया है. इस नंबर प्लेस से इन कारों की अलग से पहचान की जा सकेगी.
केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि वाहनों के टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन की नंबर प्लेट पीले रंग की होगी जिस पर लाल रंग से नंबर लिखे होंगे. वहीं डीलर्स के पास रखे वाहनों पर नंबर प्लेट लाल रंग की होगी जिस पर सफेद रंग से नंबर लिखे होंगे. मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवंटित किए जाने वाले चिह्न से जुड़े नियमों में स्पष्टता के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है.
सरकार की यह अधिसूचना वाहनों के नंबर प्लेट की पृष्ठभूमि और उस पर लिखे गए नंबर्स के रंगों से जुड़ी अस्पष्टता दूर करती है. मंत्रालय ने कहा कि इस अधिसूचना को सिर्फ नियमों को स्पष्ट करने के लिए जारी किया गया है. इसमें कुछ भी नया नहीं जोड़ा गया है.
लगेगी हरी पट्टी
सरकार की तरफ से बताया गया कि एक अक्टूबर से बीएस-6 फोरव्हीलर की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स या नंबर प्लेट के ऊपर एक हरी पट्टी लगाई जाएगी. इससे इन गाड़ियों की आसानी से पहचान की जा सकेगी. केंद्र सरकार के मुताबिक यह नया नियम पेट्रोल, सीएनजी और डीजल सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा.
लगाया जाएगा स्टिकर
मंत्रालय ने बताया कि सभी बीएस-6 फोरव्हीलर की नंबर प्लेट के ऊपर एक सेंटीमीटर चौड़ी पट्टी लगाई जाएगी. वाहन के ईंधन के अनुरूप इस हरी पट्टी पर एक स्टीकर भी लगाया जाएगा. पेट्रोल और सीएनजी वाहनों पर नीले रंग का स्टिकर लगाया जाएगा, जबकि डीजल वाहनों पर ओरेंज रंग का स्टिकर लगा होगा.
ये भी पढ़ें
काम की खबर: महंगे पेट्रोल-डीजल के बीच CNG कारें बन रही सबकी पसंद, पढ़ें ये रिपोर्ट
इस फेस्टिव सीजन में दस्तक दे सकती है हुंडई की नई प्रीमियम हैचबैक कार, मारुति और होंडा को मिलेगी चुनौती
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI