भारत में एसयूवी सेगमेंट में एक से एक शानदार कार लॉन्च हो रही हैं. Mahindra XUV 300 भी एक दमदार एसयूवी कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है. सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी कार को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. कीमत के मामले में Mahindra XUV 300 फुल साइज एसयूवी से काफी कम है. लेकिन फिर भी आपके बजट में ये कार नहीं आ रही तो आप इसका सबसे सस्ता बेस मॉडल खरीद सकते हैं. इसके मिड या टॉप स्पेक मॉडल से इसकी कीमत काफी कम है. Mahindra XUV 300 का बेस मॉडल W4 वेरिएंट की कीमत 7,95,293 रुपये से शुरु होती है. इस मॉडल में आपको लगभग सभी जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे. आपको इसमें ऑल 4 डिस्क ब्रेक्स, स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम और ऑल 4 पावर विंडो सेटअप भी मिलेगा. यानि आप कम कीमत में भी इस दमदार कार को खरीदने का प्लान कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
Mahindra XUV 300 का इंजन- बात करें इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंजन की तो इसमें 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार का इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. ये एक 5 सीटर कार है जिसमें एक फैमिली आसानी से बैठ सकती है. बात करें इसके डाइमेंशन की तो कार लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1627 mm और व्हील बेस 2600 mm का है. XUV300 में 42 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
Mahindra XUV300 के फीचर्स- इस का के फीचर्स को देखें तो इस एसयूवी में हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, 4 स्पीकर्स, सेंटर रूफ लैम्प, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, 12V एक्सेसरी सॉकेट, बॉटल होल्डर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड HVAC, सेन्ट्रल लॉकिंग, पैडेड फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में टायर पोजीशन डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एक्सटेंडेड पावर विंडो ऑपरेशन्स, टच लेन चेंज इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स और स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Mahindra XUV300 कीमत के मामले में मार्केट में Kia Sonet के अलावा Renault Kiger जैसे कारों को कड़ी टक्कर दे रही है.
Kia Sonet के स्पेसिफिकेशन्स- बात करें किआ सॉनेट के फीचर्स और कीमत की तो इस कार में आपको इस कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई का विकल्प मिलेगा. डीजल इंजन में 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT ऑप्शन हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT दिया गया है. इसके एक्सटीरियर में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, हर्टबीट टेल लैंप्स, हैलोजन हैडलैंप्स और रियर स्किल प्लेट्स, 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके इंटीरियर में टॉप वैरिएंट में एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस 7 स्पीकर सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की कीमत 6.71 लाख से शुरू होती है
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI