आने वाली है सबसे सस्ती सनरूफ कार, शानदार फीचर्स और किफायदी दाम में लॉन्च होगी रेनो किगर
अगर आप 10 से 12 लाख के बजट में शानदार सनरुफ कार खरीदना चाहते हैं तो आपको नए साल में रेनो की शानदार किगर मिलने वाली है. इस कार को मार्केट में सबसे सस्ती सनरुफ कार माना जा रहा है. इसके अलावा आपके पास कई दूसरे सनरुफ कार के विकल्प भी मौजूद हैं.
![आने वाली है सबसे सस्ती सनरूफ कार, शानदार फीचर्स और किफायदी दाम में लॉन्च होगी रेनो किगर The cheapest sunroof car to come, the Reno Kiger will be launched at superb features and economical price आने वाली है सबसे सस्ती सनरूफ कार, शानदार फीचर्स और किफायदी दाम में लॉन्च होगी रेनो किगर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/12213325/car-sunroof.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सनरुफ कार में सफर करना भला किसे पसंद नहीं होता. हालांकि सनरुफ कार बजट में थोड़ी मंहगी होती हैं इसीलिए सनरुफ कार आम लोगों के बजट से बाहर होती हैं. लेकिन लोगों के इंट्रेस्ट को देखते हुए कार कंपनियां अब कई किफायती कार में भी सनरुफ दे रही हैं. नए साल में सबसे सस्ती सनरुफ कार लॉन्च होने वाली है. रेनो अपनी आने वाली कार किगर में सनरुफ फीचर देने वाली है. इस कार की कीमत 5 से 10 लाख के बीच मानी जा रही है. फिलहाल ये अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार में से एक है. ऐसे में सस्ती सनरुफ कार खरीदने वाले इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये जानते हैं रेनो किगर के अलावा कम बजट वाली सनरुफ कार कौन सी हैं.
रेनो किगर- रेनो अपनी नई कार रेनो किगर जल्द ही लॉन्च करने वाली है. ये कार इसलिए सबसे ज्यादा खास है क्योंकि इसमें आपको सनरुफ भी मिलेगा. माना जा रहा है कि जनवरी में ये कार लॉन्च हो सकती है. कुछ दिन पहले कंपनी की ओर से इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर भी जारी किया गया था. माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन जल्द ही डीलरशिप तक पहुंच जाएगा. रेनो किगर में आपको प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. कार के टॉप-एंड वैरिएंट को 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स के लैस किया गया है. इस एसयूवी कार में एक 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के रूप में एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा. इस एसयूवी को फैमिली बेस्ड कस्टमर्स काफी पसंद करने वाले हैं.
अन्य सस्ती सनरुफ कार- मार्केट में रेनो किगर की टक्कर होंडा WR-V, महिंद्रा XUV300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन XM(S) और फोर्ड की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट के टाइटेनियम प्लस, थंडर या S ट्रिम वर्जन से होगी. इन सभी कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ सनरुफ भी मिलेगा. सनरुफ वाली इन कार की कीमत 10 से 12 लाख के बीच है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)