Tata Punch: टाटा मोटर्स अपनी पंच iCNG को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह सीएनजी के साथ आने वाली कंपनी की चौथी कार होगी. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही पंच iCNG का उत्पादन और बिक्री शुरू होने वाला है. तो चलिए जानते हैं आने वाली नई सीएनजी एसयूवी किन खूबियों से लैस होगी.
इंजन और गियरबॉक्स
टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पंच सीएनजी को पहली बार प्रदर्शित किया था. पंच iCNG अपने मौजूदा मॉडल की तरह 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे सीएनजी किट से जोड़ा जाएगा. यह कार सीएनजी पर 73 बीएचपी की पॉवर और 103 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
बूट स्पेस और माइलेज
टाटा मोटर्स इस कार में भी अल्ट्रोज सीएनजी वाले ड्यूल सिलेंडर सीएनजी सेट-अप का इस्तेमाल करेगी. इस नई तकनीक में 60-लीटर टैंक को दो सिलेंडरों में बांटा गया है. जिसके कारण दोनों को पर्याप्त बूट स्पेस के साथ बूट फ्लोर के नीचे प्लेस किया गया है. इसमें अल्ट्रोज़ iCNG के समान माइलेज मिलने की उम्मीद की जा रही है.
इंटीरियर और फीचर्स
पंच सीएनजी का इंटीरियर इसके पेट्रोल वर्जन जैसा ही रहेगा. हालांकि इसमें बाहर से टेलगेट पर 'आई-सीएनजी' की बैजिंग मिलेगी. इसमें फीचर्स के तौर पर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ मिलने की संभावना है.
कीमत और मुकाबला
फिलहाल टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये है. हालांकि इसका सीएनजी वर्जन इसके मौजूदा कीमत से 1 लाख रुपये अधिक होने की संभावना है. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर से होगा, जिसमें एक 1.2 L पेट्रोल इंजन फैक्ट्री फेटेड सीएनजी किट मिलता है.
यह भी पढ़ें :- अपनाइए ये तरीके और बढ़ाइए अपनी कार का माइलेज, होगी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI