Tata Harrier: स्पेन में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा हैरियर, भारत में जल्द लॉन्च होगा फेसलिफ्ट वर्जन
इस कार का मुकाबला भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा, जिसमें 5 और 7 सीटर लेआउट मौजूद है. इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है.

Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स की लोकप्रिय SUVs में से एक हैरियर को हाल ही में स्पेन में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. लेकिन जिस मॉडल को स्पॉट किया गया है उसकी बिक्री मौजूदा समय में भारत में हो रही है. यह इसका फेसलिफ्ट मॉडल नहीं था. अगले कुछ महीनों में भारत में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होगा.
स्पेन में क्यों हो रही है टेस्टिंग
हैरियर के इस टेस्टिंग म्यूल को स्पेन में टाटा मोटर्स नहीं, बल्कि Vitesco कर रही है, को कि कंपनी को कई ऑटोमोटिव पार्ट्स की आपूर्ति करती है. इस टेस्टिंग मॉडल में 2.0-लीटर स्टेलेंटिस मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है, जो बीएस 6 स्टेज 2 के अनुरूप है. ऐसी जानकारी मिली है कि उत्सर्जन आवश्यकताओं से संबंधित कुछ सेंसर का परीक्षण हैरियर के लिए किया जा रहा था ताकि यह देखा जा सके कि यह WLTP टेस्टिंग साइकिल और अधिक कड़े उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार यह कैसा प्रदर्शन करता है. हालांकि, यह यूरोपीय बाजार में हैरियर की बिक्री होगी या नहीं, इसकी कंपनी ने पुष्टि नहीं की है.
हटाया जा सकता है डीजल इंजन
ये परीक्षण केवल भारत में उत्सर्जन मानदंडों के अगले दौर के लिए इस एसयूवी को तैयार करने के लिए किए जाने की संभावना है, जो कि नए BS6 चरण 2 नियमों की तुलना में अधिक सख्त होंगे. हैरियर और सफारी में अगले कुछ समय के लिए डीजल पावरट्रेन जारी रह सकता है. क्योंकि इस सेगमेंट में लोग अभी भी डीजल इंजन को पसंद करते हैं.
कब लॉन्च होगा फेसलिफ्ट मॉडल
फिलहाल कंपनी टाटा हैरियर और सफारी के मिड-लाइफ अपडेटेड मॉडल की टेस्टिंग कर रही है, और इसके एक्सटीरियर में प्रमुख कॉस्मेटिक ट्वीक, एक नया इंटीरियर और अधिक फीचर्स मिलने की संभावना है. कंपनी फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी का प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू कर सकती है.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा, जिसमें 5 और 7 सीटर लेआउट मौजूद है. इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- सुरक्षा के मामले में अच्छे अच्छों को मात देती है यह एसयूवी, कीमत भी ज्यादा नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

