Bike Sales in March 2023: मार्च 2023 में 200-500cc सेगमेंट में बड़ी क्षमता वाली बाइक की मांग बढ़ी है, जिसमें 6.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. मार्च 2023 में इन वाहनों की बिक्री 76,873 यूनिट्स रही, जबकि मार्च 2022 में 71,962 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जबकि यह आंकड़े फरवरी 2023 में बेची गई 76,449 यूनिट्स की तुलना में 0.55 प्रतिशत अधिक है.
रॉयल एनफील्ड की बढ़ी बिक्री
रॉयल एनफील्ड क्लासिक, मार्च 2023 में 31.83 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही, हालांकि मार्च 2022 में बेची गई 32,694 यूनिट्स की तुलना में मार्च 2023 में इसकी बिक्री 25.17 प्रतिशत घटकर 24,466 यूनिट्स रही. 200-500cc बाइक सेगमेंट में मार्च 2023 में हंटर 350 की खूब बिक्री हुई, और इसके 10,824 यूनिट्स बिके. इस बाइक की बाजार हिस्सेदारी 14.08% है.
बजाज पल्सर रही नंबर 3
नंबर 3 पर बजाज पल्सर 220-250cc की बिक्री हुई. जिसमें क्रमशः 261.28 प्रतिशत और 88.96 प्रतिशत की सालाना और मासिक वृद्धि देखी गई. मार्च 2023 में इस बाइक की 9,144 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि मार्च 2022 में इसकी 2,531 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं फरवरी 2023 में इस बाइक की 4,839 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसकी वर्तमान बाजार हिस्सेदारी 11.89 प्रतिशत है. इसी प्रकार मार्च 2023 में बुलेट 350 की बिक्री भी 3.77 प्रतिशत बढ़कर 8,595 यूनिट्स रही. जबकि मेटियर 350 की 6,211 यूनिट्स की बिक्री के साथ गिरावट दर्ज की गई है.
होंडा एचनेस की घटी बिक्री
Honda Hness 350 की बिक्री मार्च 2023 में घटकर 2,904 यूनिट रह गई, जो कि मार्च 2022 में बेची गई 3,406 यूनिट के मुकाबले 14.74 प्रतिशत थी. वहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बिक्री भी 7.32 प्रतिशत घटकर 2,633 यूनिट्स रह गई. इस लिस्ट में केटीएम 250सीसी और केटीएम 350सीसी क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर रही. इन दोनों मॉडलों की मार्च 2023 में क्रमशः 1,715 यूनिट्स और 1,208 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसी तरह डोमिनार 400 (820 यूनिट), डोमिनार 250 (643 यूनिट), अपाचे 310 (410 यूनिट) और एवेंजर 220 (380 यूनिट) की बिक्री में भी वृद्धि हुई.
यह भी पढ़ें :- Hyundai Motor: हुंडई ने थ्री प्वाइंट सेफ्टी सीटबेल्ट को किया अपने पोर्टफोलियो में शामिल, मिलेगी अधिक सुरक्षा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI