Hyundai Creta Facelift: देखिए हुंडई क्रेटा पेट्रोल फेसलिफ्ट वेरिएंट और इंजन ऑप्शन की डिटेल, 16 जनवरी को होगी लॉन्च
यह देखना दिलचस्प होगा कि हुंडई, क्रेटा टर्बो को फुली फीचर लोडेड फ्लैगशिप ट्रिम के रूप में कैसे पेश करेगी.
2024 Hyundai Creta: नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इस महीने की 16 तारीख को लॉन्च होने वाली है, लेकिन अब इसके वेरिएंट और गियरबॉक्स ऑप्शंस के बारे में कुछ दिलचस्प डिटेल्स सामने आई है, जिससे पता चलता है कि 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल जो कि टॉप-एंड वेरिएंट है, केवल SX(O) और SX(O) DT के साथ पैडल शिफ्टर्स के साथ DCT ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध होगा.
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
इसके अलावा एक 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एकमात्र ऐसा इंजन ऑप्शन है, जो सभी ट्रिम लेवल जैसे E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) के साथ उपलब्ध होगा. 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी या आईवीटी के साथ आएगी. इसलिए, नई क्रेटा टर्बो पेट्रोल केवल एक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी और जो कि केवल डीसीटी है, इसमें कोई मैनुअल का विकल्प नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि आप इसे केवल टॉप-एंड वेरिएंट डीसीटी स्पेक में ही खरीद सकते हैं. जबकि सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक आईएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है.
जल्द सामने आएगी ज्यादा डिटेल
यह देखना दिलचस्प होगा कि हुंडई, क्रेटा टर्बो को फुली फीचर लोडेड फ्लैगशिप ट्रिम के रूप में कैसे पेश करेगी. आप इस इंजन के साथ कई ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ क्रेटा सीवीटी को टॉप-एंड ट्रिम के तौर पर खरीद सकते हैं. टर्बो पेट्रोल इंजन जो नई क्रेटा में पेश किया जाएगा, वह एक 1.5 लीटर यूनिट है, जो 160hp और 250Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है, दिलचस्प बात यह है कि यह इंजन नई वरना और अल्काजार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है लेकिन नई क्रेटा में नहीं. इसलिए, जबकि नई क्रेटा के साथ टर्बो पेट्रोल के ऑप्शन थोड़े सीमित होंगे. हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत भी एग्रेसिव होगी. फिलहाल, हम क्रेटा के फीचर्स और सटीक स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं और इस कार के लिए हमारा फर्स्ट ड्राइव रिव्यू भी जल्द ही आने वाला है.