2024 Maruti Swift: नई मारुति स्विफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च
नई हैचबैक में 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
![2024 Maruti Swift: नई मारुति स्विफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च The engine specification and mileage details are revealed about upcoming new generation Maruti Swift 2024 Maruti Swift: नई मारुति स्विफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/a3046dfa3c55dc2c1034e0a5dbe35e901712201255028456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Gen Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में नई स्विफ्ट हैचबैक लॉन्च करने के लिए तैयार है. नई स्विफ्ट 2024 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. भारत में आने वाले इस मॉडल को पहले ही यूके में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा चुका है. अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाले भारत-स्पेक मॉडल के साथ भी यही पावरट्रेन सेटअप दिया जा सकता है.
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट इंजन स्पेसिफिकेशन
नई हैचबैक में 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यूके-स्पेक मॉडल के साथ पेश किए जाने वाले ट्रांसमिशन ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक यूनिट हैं. इसके अलावा, 2024 स्विफ्ट स्टैंडर्ड 2WD सिस्टम के अलावा 4WD सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है. भारत में आने वाले मॉडल में CVT गियरबॉक्स और 4WD सिस्टम मिलने की उम्मीद नहीं है.
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट माइलेज
5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2L इंजन 27.29kmpl का माइलेज देगा. जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.55kmpl का माइलेज मिलेगा, जबकि AWD वेरिएंट में 24.49 kmpl का माइलेज मिलता है. भारत-स्पेक 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में लगभग 27-28kmpl माइलेज मिलने की उम्मीद है.
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक्सेलेरेशन
5-स्पीड मैनुअल यूनिट वाला एंट्री-लेवल वेरिएंट 12.5 सेकंड में 100kmph की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 166kmph है. ऑटोमेटिक वेरिएंट 11.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है, जबकि इसकी मैक्सिमम स्पीड 170 किमी प्रति घंटे है. 4WD वेरिएंट 13.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, जबकि इसकी मैक्सिमम स्पीड 159 किमी प्रति घंटे है.
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत
भारतीय बाजार में मौजूदा जनरेशन की स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, नए पावरट्रेन सेटअप और ADAS जैसे फीचर्स के साथ 2024 मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से 50,000-70,000 रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें -
टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई टाटा कर्व, 2024 की दूसरी छमाही में होगी लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)