Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम एसयूवी हैरियर के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसी तरह टाटा सफारी को भी फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है. हैरियर फेसलिफ्ट को इस साल के अंत में लॉन्च किए जाने की संभावना है, और इसकी कीमत भी अधिक होने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल हैरियर मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.45 लाख रुपये से 21.77 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वेरियंट की कीमत 19 लाख रुपये से लेकर 24.07 लाख रुपये के बीच है. 


हैरियर फेसलिफ्ट हुई स्पॉट


हाल ही में हैरियर फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस कार का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता है. देखा गया टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ था, जिस कारण इसके बाहरी डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि जितनी जानकारी मिली है उससे पता चलता है कि इसमें सीधे स्लैट्स के साथ अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और एक नया निचला ग्रिल मिलेगा. हालांकि इसके फ्रंट बंपर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही इसमें गोल आकार के हैलोजन हेडलैंप भी देखने को मिला है, जिसे बम्पर के निचले हिस्से में प्लेस किया गया है. यह 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी के जैसा लगता है. हैरियर फेसलिफ्ट में हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप जैसे एलिमेंट्स इसके ईवी मॉडल से मिलते जुलते हो सकते हैं. इसके रियर प्रोफाइल में इंटरकनेक्टिंग एलईडी स्ट्रिप के साथ अपडेटेड टेल लैंप मिल सकता है. 


कैसा है इंटीरियर?


इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, मल्टी-कलर्ड एम्बिएंट लाइटिंग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 7-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, 6 भाषाओं में 200 से अधिक वॉयस कमांड जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


कैसा होगा इंजन?


हैरियर फेसलिफ्ट में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, 170 पीएस और 280 एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. साथ ही इसमें मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलता रहेगा. जो 170 पीएस की पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस इंजन को हाल ही में BS6 स्टेज 2 के उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है. 


एमजी हेक्टर से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसी कारों से हो सकता है. हेक्टर में एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15 से 22.09 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- मात्र 32,886 रुपये हर महीने देकर खरीद सकते हैं टोयोटा हिलक्स, जानिए क्या है कंपनी का यह शानदार ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI