जनवरी में Toyota Fortuner और Jeep Compass का Facelift वर्जन होगा लॉन्च, जानिए दमदार SUV की पूरी डिटेल
जनवरी 2021 में कई शानदार कार लॉन्च होने वाली हैं. जिसमें Jeep Compass Facelift और Toyota Fortuner Facelift जैसी दमदार एसयूवी कार शामिल हैं. आइये जानते हैं लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में पूरी जानकारी.
![जनवरी में Toyota Fortuner और Jeep Compass का Facelift वर्जन होगा लॉन्च, जानिए दमदार SUV की पूरी डिटेल The facelift version of Toyota Fortuner and Jeep Compass will be launched in January, know full detail of powerful SUV जनवरी में Toyota Fortuner और Jeep Compass का Facelift वर्जन होगा लॉन्च, जानिए दमदार SUV की पूरी डिटेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/16212253/Toyota-fortuner.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नया साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी काफी अच्छा साबित होने वाला है. साल की शुरुआत यानि जनवरी के पहले हफ्ते ही कई शानदार कार लॉन्च होने वाली हैं. इसमें जीप कंपस फेसलिफ्ट और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी प्रीमियम की एसयूवी कार शामिल हैं. इन दोनों कार का कस्टमर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. जनवरी के पहले सप्ताह में ही दोनों दमदार कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया जाएगा. आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Toyota Fortuner Facelift- टोयोटा की फॉर्च्यूनर काफी पॉवरफुर एसयूवी में से एक है कंपनी अब नए साल पर इसका फेसलिफ्ट वर्जन 6 जनवरी को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी स्पोर्टी और प्रीमियम वेरियंट Fortuner Legender को भी लॉन्च करेगी. फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में काफी बदलाव किए गए हैं. जिसमें हेडलैंप, नई अलॉय, एलईडी टेललैंप, फ्रंट ग्रिल, अच्छा बंपर के अलावा एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. इंटीरियर में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और केबिन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा जो 204bhp की पावर और 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी इसका 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन भी लॉन्च कर सकती है. Fortuner Facelift की कीमत 35-45 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है.
Jeep Compass Facelift- 7 जनवरी को जीप कंपस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है पुरानी कार के मुकाबले नई कार एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में काफी बदलाव किया गया है. फेसलिफ्ट कंपस में नई ग्रिल, हेडलैंप्स, बंपर और फॉग लैंप दी गई हैं. इंटीरियर में स्मार्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. हालांकि इंजन मौजूदा कंपस की तरह ही होगा, जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन का विकल्प है. Jeep Compass Facelift को 3 गियरबॉक्स ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड), 7 स्पीड DCT (केवल पेट्रोल) और 9 स्पीड ऑटोमैटिक (केवल डीजल) के साथ लॉन्च किया जाएगा. कीमत की बात करें तो इस एसयूवी को 18-30 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)