2023 Hyundai i20: हैचबैक सेगमेंट में पिछले कई सालों से हुंडई i20 लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली कारों में से एक रही है. इसके मौजूदा जेनरेशन के मॉडल को 2020 में पेश किया गया था. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़ और टोयोटा ग्लैंज़ा से होता है. अब कंपनी जल्द ही इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है. तो चलिए जानते हैं इस नए मॉडल में क्या होंगे बदलाव.


2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट 


इस साल मई में हुंडई ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में i20 का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था और अब इसकी भारत में लॉन्च की तैयारी चल रही है. हालांकि भारत-स्पेक i20 फेसलिफ्ट अपने ग्लोबल मॉडल से कितना मेल खाती है, यह देखना दिलचस्प होगा. इसके एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. केवल कुछ कॉस्मेटिक अपडेट ही देखने को मिलेंगे. मौजूदा ट्राइएंगुलर शेप हाउसिंग की  तुलना में, इसमें बम्पर के किनारों पर एरो शेप्ड इनलेट मिलते हैं. इसके हेडलैंप और डीआरएल मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं. हुंडई लोगो को ग्रिल से बोनट के निचले हिस्से पर दिया गया है. बोनट डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


इसका साइड प्रोफाइल भी मौजूदा मॉडल के समान है. हालांकि अब इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. रियर में हुंडई ने फॉक्स डिफ्यूज़र और बम्पर में कुछ बदलाव किए हैं. रिफ्लेक्टरों को भी रीडिजाइन किया गया है. टेल लाइट में कोई बदलाव नहीं है. नई 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट में कुछ नए कलर ऑप्शंस और कुछ ड्यूल टोन कलर्स मिल सकते हैं.






इंटीरियर


इसके इंटीरियर के मूल लेआउट में अधिक बदलाव नहीं किए गए हैं. हालांकि, इसमें कुछ महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट अपग्रेड मिलने की उम्मीद है, जिसमें डुअल-डैशकैम, पैडल शिफ्टर्स और एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल हैं. i20 के N लाइन वेरिएंट के साथ पहले ही पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं. सीट्स को एक नए कलर थीम में पेश किया जा सकता है. हुंडई i20 में ADAS भी दे सकती है. इसके यूरोप मॉडल में भी ADAS मिलता है. इसे टॉप-स्पेक वेरिएंट में दिया जा सकता है. ये सभी अपडेट एन लाइन वेरिएंट में भी मिलेगा.


पावरट्रेन 


2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट का इंजन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान ही रखा जाएगा. जिसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 83 पीएस की पावर और 114.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि आईवीटी गियरबॉक्स के साथ 88 पीएस का पावर आउटपुट मिलता है. जबकि दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस पॉवर और 172 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कारों में i20 को आमतौर पर तीसरे स्थान पर है, जबकि सबसे अधिक बलेनो और इसके बाद टाटा अल्ट्रोज़ की बिक्री होती है.


यह भी पढ़ें :- नई टाटा नेक्सन का वीडियो ब्रोशर आया सामने, मिली ट्रिम्स और वेरिएंट्स से जुड़ी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI