Tata Nexon Facelift Design Details: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी नेक्सन को साल 2017 में लॉन्च किया था. जो कि फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. यह एसयूवी पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में उपलब्ध है. इसे ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. कंपनी अब इसको जल्द ही अपडेट करने वाली है. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए नए मॉडल को देखकर पता चलता इसमें टाटा कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. टेस्टिंग के दौरान इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. नए अलॉय व्हील डिजाइन में हर स्टार पर एयरोडायनामिक इन्सर्ट के साथ एक स्टार जैसा पैटर्न दिया गया है. यही अलॉय व्हील्स पैटर्न इसके प्रॉडक्शन मॉडल में भी मिलने की उम्मीद है. यही पैटर्न लोअर-स्पेक वर्जन के लिए व्हील कैप में पेश किया जा सकता है.


डिजाइन


स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई टाटा नेक्सन में ओवरऑल कूप जैसी स्टाइल देखने को मिलेगा. इसमें न्यू डिज़ाइन फ्रंट और रियर प्रोफाइल मिलेंगे. इसके फ्रंट में डायमंड कट इन्सर्ट के साथ ट्विन-पार्ट ग्रिल है, दोनों हेडलैम्प्स और फ्लैटर नोज़ को कनेक्ट करने जोड़ने वाला एक वाइड एलईडी लाइट बार, पीछे की तरफ कनेक्टेड लाइट बार के साथ नए टेल-लैंप, डायनामिक टर्न सिग्नल और नया रियर बंपर मिल सकता है. 


इंटीरियर


स्टाइलिंग के साथ साथ नई नेक्सन का केबिन भी कर्व एसयूवी कूप से मिलता जुलता होगा. इसमें एक नया डैशबोर्ड और नए सेंट्रल कंसोल लेआउट के साथ टच-सेंसिटिव हैप्टिक बटन, साथ टॉगल स्विच के साथ नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नया पर्पल सीट्स अपहोल्स्ट्री और एचवीएसी कंट्रोल के लिए नया टच पैनल और टॉगल स्विच मिलेगा. 


फीचर्स


नई टाटा नेक्सन में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर सहित अन्य ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे.


इंजन


नई टाटा नेक्सन में 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए नए 1.2L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. यह इंजन 125PS पॉवर और 225Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक मौजूदा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीज़ल इंजन का भी विकल्प मिलेगा. 


मारुति ब्रेजा से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी से होगा, जिसकी मौजूदा समय में खूब बिक्री होती है. इस कार में एक 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- स्कोडा लाने वाली है 4 नई कारें, इलेक्ट्रिक मॉडल भी होगा शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI