Hyundai i20 Facelift: जल्द बाजार में आ सकती है नई हुंडई आई 20 फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
इस कार का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज से होगा, जिसमें एक 1.2L पेट्रोल और एक 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें एक सीएनजी का विकल्प भी मिलता है.
Hyundai i20 Facelift Specifications: हुंडई मोटर के एंट्री-लेवल मॉडल्स ग्रैंड i10 और प्रीमियम हैचबैक i20 की हर महीने बड़ी संख्या में बिक्री होती है. इस साल जनवरी में कंपनी ने ग्रैंड आई 10 एनआईओएस को फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च किया था. इसके बाद अब कंपनी आई 20 के भी फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. यह कार इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. फिलहाल कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है. लेकिन अभी तक इसके अधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि i20 फेसलिफ्ट में बहुत अधिक बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं की रही है. लेकिन इसमें कॉस्मेटिक बदलावों के साथ कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.
इंटीरियर
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नए कलर थीम के साथ नया अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एंबियंट लाइटिंग सिस्टम और स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं. इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है.
डिजाइन
हुंडई i20 फेसलिफ्ट के फ्रंट फेशिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जा सकते हैं. इसमें एक अपडेटेड बंपर, एरो शेप्ड इनलेट्स वाली ग्रिल और नए डिजाइन के हेडलैंप के साथ रिपोजिशन एलईडी डीआरएल भी देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें ज़ेड-शेप्ड एलईडी इंसर्ट के साथ नए टेललैंप क्लस्टर भी दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें पोलर व्हाइट, फ़ायरी रेड, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, स्टारी नाइट, ब्लैक रूफ के साथ फ़ायरी रेड और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और कुछ अन्य कलर ऑप्शंस मिल सकते हैं.
पावरट्रेन
आई 20 फेसलिफ्ट में भी मौजूदा 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता रहेगा. जिसमें क्रमशः 83bhp पॉवर और 114Nm टॉर्क आउटपुट और 120bhp पॉवर और 172 Nm टॉर्क आऊटपुट मिलेगा. इसमें मौजूदा 5-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता रहेगा.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज से होगा, जिसमें एक 1.2L पेट्रोल और एक 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें एक सीएनजी का विकल्प भी मिलता है.