2024 Kia Sonet: किआ सोनेट को अगले साल मिड-लाइफसाइकल फेसलिफ्ट वर्जन मिलने वाला है. दक्षिण कोरिया में इसकी टेस्टिंग की जा रही है. इसमें अंदर और बाहर बड़े कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे. हालांकि इसके पॉवरट्रेन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. चलिए जानते हैं इस फेसलिफ्ट वर्जन में क्या बदलाव मिलने वाला है.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट एक्सटीरियर
इसके स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि, इसमें एक स्मूथ हेडलैंप, होराइजेंटल डिजाइन के साथ इंटीरियर और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप ट्वीक, एक नया ड्रॉप-डाउन एलिमेंट, नए फॉग लैंप हाउसिंग को EV9 और EV5 कॉन्सेप्ट के समान दिया जा सकता है. इसमें एक नए फ्रंट बम्पर के साथ एक वाइड सेंट्रल एयर इनटेक भी मिलेगा.
फीचर्स
इसमें 16 इंच के नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइट बार से जुड़ा एक नया वर्टिकल ओरिएंटेड टेल-लैंप और रियर बम्पर में मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद है. इसमें एक अपडेटेड डैशबोर्ड डिज़ाइन, नए इंटीरियर ट्रिम्स और पैनल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, एक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एंबियंट लाइटिंग, बोस ऑडियो सिस्टम और एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट पावरट्रेन
किआ सोनेट फेकलिफ्ट में मौजूदा पावरट्रेन को बरकरार रखा जाएगा.किआ ने हाल ही में सोनेट को आरडीई और ई20 फ्यूल कंपेटिबल इंजनों के साथ अपडेट किया है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता रहेगा.
कब होगी लॉन्च
सोनेट फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग अगले साल जुलाई में लॉन्च होने की संभावना है. इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से होगा. इसके प्रतिद्वंदी मारुति ब्रेजा में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS/137Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसके सीएनजी वर्जन में 88PS/121.5Nm का आउटपुट मिलता है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और चार स्पीकर साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलेगा न्यू एडवांस स्टीयरिंग व्हील और नए इंजन का विकल्प
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI