2023 Tata Safari: टाटा सफारी फेसलिफ्ट और हैरियर फेसलिफ्ट की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. इस कार को पहले भी कई बार स्पॉट किया जा चुका है. इन दोनों एसयूवी को त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इसके अधिकांश डिजाइन परिवर्तन कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी से इंस्पायर्ड होंगे. ये दोनों एसयूवी अंदर और बाहर दोनों तरफ से और भी अधिक प्रीमियम होंगी. टाटा मोटर्स ने कुछ फंक्शनल फीचर्स जैसे टच और टॉगल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल को भी पेटेंट कराया है.


मिलेंगे नए अलॉय व्हील्स 


टाटा सफारी फेसलिफ्ट में नए 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. ये 5-स्पोक डिज़ाइन के साथ दिए गए हैं, जिनमें स्पोक्स के बीच में स्लिट्स के साथ फ्लोइंग पैटर्न हैं. ये काफी स्टाइलिश और मस्कुलर दिखते हैं. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए गए मॉडल को इन नए अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया. इन नए पहियों का डिजाइन सेल्टोस में मिलने वाले अलॉय व्हील्स से मिलता जुलता है, ये डुअल-टोन फिनिश और ऑल-ब्लैक फिनिश के साथ आएंगे.


कैसा होगा डिजाइन


टेस्टिंग मॉड्यूल की पिछली तस्वीरों में फुलर और एयरोडायनेमिक अलॉय व्हील्स देखने को मिले थे, जो शायद सफारी ईवी के साथ दिए जाएंगे. टाटा सफारी फ़ेसलिफ़्ट और हैरियर फ़ेसलिफ़्ट में वर्टिकल हेडलाइट्स के साथ एक नया फेसिया डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें री डिजाइंड बम्पर, एक वाइड एलईडी डीआरएल और टाटा के नए लोगो के साथ सेंट्रल कंसोल मिलेगा.  


पावरट्रेन


सफारी फेसलिफ्ट में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. इसके साथ ही इसके इंटीरियर में भी कई बड़े अपग्रेड मिलने की संभावना है. नए मॉडल के साथ कई नए स्पेशल एडिशन देखने को मिल सकते हैं. इसमें ADAS, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर सीट वेंटिलेशन, लेदर अपहोल्स्ट्री, रियर-सीट एंटरटेनमेंट पैकेज, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है. साथ ही इसमें मौजूदा 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता रहेगा, जो 168bhp/350 Nm आउटपुट जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 170 bhp/280 Nm आउटपुट वाला एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस नए मॉडल की कीमत भी 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये अधिक होगी. 


महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा मुकाबला


नई सफारी का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 एसयूवी से होगा, इसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- ग्रैंड आई 10 नियोस और मारुति स्विफ्ट जैसी हैचबैक जाएंगे भूल, उसी कीमत में मिलेगी नई एसयूवी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI