Mahindra XUV 300 Facelift: टेस्टिंग के दौरान दिखी महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट, इंटीरियर की डिटेल्स आई सामने
XUV300 फेसलिफ्ट के अगले साल किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, हाल ही में अपडेट की गई टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा और किआ सोनेट जैसी कारों से होगा.
XUV 300 Spotted: महिंद्रा एंड महिंद्रा का अगला बड़ा लॉन्च XUV300 फेसलिफ्ट होने वाला है, जो अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. बाजार में लाने से पहले कंपनी अपनी इस अपडेटेड एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. हाल ही में नए स्पाई तस्वीरों में इसे लेह में हाई एल्टीट्यूड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
इंटीरियर
नई स्पाई तस्वीरों में इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्पष्ट दिखाई दिया है. हालांकि निचले वेरिएंट में वर्तमान 7.0-इंच स्क्रीन जारी रहने की उम्मीद है. हाई ट्रिम्स में एक नया टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो लगभग 10 इंच की होगी, जिसे आगामी थार 5-डोर एसयूवी में भी दिया जाएगा. ऐसा लगता है कि स्क्रीन पर वॉल्यूम कंट्रोल और अन्य इंफोटेनमेंट-संबंधित कार्यों के लिए डेडीकेटेड बटन हैं. XUV300 फेसलिफ्ट में अन्य बदलावों के साथ-साथ संभवतः एक फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है.
एक्सटीरियर
बाहर से इसका डिजाइन महिंद्रा बीई से प्रेरित लगता है. इसकी नोज ग्रिल चार पार्ट्स में बंटी हुई है और इसमें वर्टिकल हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है, जो अपडेटेड XUV300 को अधिकांश अन्य प्रतिद्वंद्वियों और बड़े XUV700 को टक्कर देने के लिए तैयार करता है. बीई एसयूवी कांसेप्ट की तरह, एक्सयूवी300 में हेडलैंप के ऊपर या वर्टिकल एलईडी डीआरएल मिल सकता है. नोज ग्रिल के बीच में एक बड़े महिंद्रा "ट्विन पीक्स" लोगो के साथ एक पियानो ब्लैक पैनल होगा. इसमें एक "एयर इनलेट" को होराइजेंटल रूप से एक अन्य कैरेक्टर लाइन के साथ रखा गया है जो अधिक एयर इनलेट के साथ बम्पर को दो भागों में विभाजित करता है. रियर डिज़ाइन में बम्पर के कुछ हिस्से पर मैट ब्लैक फ़िनिश और बॉडी-कलर एलिमेंट्स के साथ कई अन्य बदलाव मिलेंगे. उम्मीद है कि अपडेटेड एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और आने वाली बीई रेंज से काफी हद तक मिलती-जुलती होगी. इसमें फुली न्यू टेलगेट डिज़ाइन और एक फुल-वाइड एलईडी लाइट बार मिल सकता है.
XUV300 फेसलिफ्ट पावरट्रेन
XUV300 को हाल ही में BS6 स्टेज II उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करने वाला पावरट्रेन अपग्रेड मिला है और मौजूदा पॉवरट्रेन को ही फेसलिफ्ट मॉडल में आगे बढ़ाने उम्मीद है. इसमें मौजूदा 110hp और 131hp पॉवर वाले 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 117hp पॉवर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है.
कब होगी महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट लॉन्च
XUV300 फेसलिफ्ट के अगले साल किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, हाल ही में अपडेट की गई टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा और किआ सोनेट जैसी कारों से होगा.