2024 Maruti Suzuki Swift: जानिए नई मारुति स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल
नई स्विफ्ट में सिग्नेचर कलर ऑप्शंस में फ्रंटियर ब्लू, पर्ल मेटैलिक और बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक होंगे, जो कि जापान स्पेक मॉडल के समान हैं.
![2024 Maruti Suzuki Swift: जानिए नई मारुति स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल The features mileage and specifications details about 2024 Maruti Suzuki Swift 2024 Maruti Suzuki Swift: जानिए नई मारुति स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/3a6da679e7edc3033e9e2cddf27196581707899297615456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Swift: नई स्विफ्ट बहुत जल्द भारत में आ रही है, लेकिन जापान के बाजार में इसका एक माइल्ड हाइब्रिड वर्जन मौजूद है जिसमें ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी भी मिलती है, जबकि नई स्विफ्ट में आराम और तकनीक के मामले में ज्यादा फीचर्स भी मिलते हैं. नई स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी है, जो पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है, इसकी चौड़ाई 1695 मिमी है. ग्राउंड क्लीयरेंस 120mm है जबकि व्हीलबेस 2450mm के साथ पहले की तरह ही समान है. हालांकि यह इसके ग्लोबल मॉडल की डिटेल्स हैं, भारत स्पेक मॉडल के डिटेल खास तौर से ग्राउंड क्लीयरेंस अलग हो सकता है. इसका टर्निंग रेडियस 4.8 मीटर है.
इंजन और फीचर्स
इसके माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में 28.9 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है, जिसमें 82PS की पॉवर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला Z12E टाइप 3 सिलेंडर इंजन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें लगा एक DC मोटर और लिथियम आयन बैटरी 3bhp पॉवर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह नया Z12E टाइप 1.2L 3-सिलेंडर इंजन में तेज कंबशन और हाई कंप्रेशन रेश्यो के साथ कम स्पीड पर ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके 5-स्पीड मैनुअल में भी सुधार करने के लिए गियरिंग को री ट्यून किया गया है. इसके स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल में 24kmpl का माइलेज मिलेगा. इसमें बूट के लिए 265 लीटर का स्पेस है, जबकि फीचर्स के मामले में नई स्विफ्ट में टिल्ट स्टीयरिंग, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच की स्क्रीन, पावर्ड मिरर, कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य कई फीचर्स शामिल है. जबकि जापान स्पेक मॉडल में ADAS और एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक भी मिलता है.
डिजाइन और लुक
नई स्विफ्ट में सिग्नेचर कलर ऑप्शंस में फ्रंटियर ब्लू, पर्ल मेटैलिक और बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक होंगे, जो कि जापान स्पेक मॉडल के समान हैं, लेकिन हमें इसमें पारंपरिक स्विफ्ट शेड्स के साथ आकर्षक ब्लू शेड आने की उम्मीद है. नई स्विफ्ट ज्यादा स्पोर्टी लेकिन अग्रेसिव दिखती है और अपनी प्रमुख फीचर्स के ज्यादा तकनीक से लैस होगी. नई स्विफ्ट की बिक्री मारुति सुजुकी एरेना आउटलेट्स के जरिए होगी.
यह भी पढ़े -
हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की अपने सबसे प्रीमियम बाइक मावरिक 440, जानिए कीमत और खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)