MG Baojun Yep Electric SUV: एमजी मोटर इंडिया अगले 2 सालों में भारतीय बाजार में 7 नई कारें और एसयूवी पेश करेगी. इनमें से अधिकांश मॉडल इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएंगे. एमजी मोटर ने सुजुकी जिम्नी से इंस्पायर्ड बाओजुन येप रग्ड मिनी एसयूवी के डिजाइन को भी पेटेंट कराया था. बाओजुन येप कॉम्पैक्ट एसयूवी को चुनिंदा बाजारों में 5-डोर वर्जन में भी पेश किया जाएगा.
टेस्टिंग के दौरान दिखा 5-डोर मॉडल
कंपनी ने बाओजुन येप के 5-डोर वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. इस नई कॉम्पैक्ट ईवी एसयूवी को बाओजुन येप प्लस कहे जाने की संभावना है, यह इस साल की पहली तिमाही में चीनी बाजार में लॉन्च हो सकती है. एमजी मोटर 2025 में हमारे बाजार में एक बिल्कुल नई कॉमेट ईवी बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लॉन्च करेगी, जिसके लिए उम्मीद की जा रही है कि यह कॉमेट ईवी-बेस्ड एसयूवी येप प्लस का भारत स्पेक मॉडल हो सकता है.
डिजाइन
बाओजुन येप प्लस, येप इलेक्ट्रिक एसयूवी का लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल है, जो चीनी बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है. स्पाई तस्वीरों में 5-डोर वाला मॉडल लंबे व्हीलबेस पर चलता दिखाई दिया. 3-डोर मिनी ईवी की लंबाई 3.4 मीटर है, जबकि एलडब्ल्यूबी येप प्लस की लंबाई 4 मीटर के करीब होने की उम्मीद है. देखा गया मॉडल काफी हद तक 3-डोर येप के समान है, जिसमें रेट्रो-बॉक्सी स्टाइल है. बड़े बदलाव साइड प्रोफाइल में किए गए हैं, जिसमें बड़े दरवाजे दिए गए हैं.
पावरट्रेन
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाओजुन येप प्लस में 3-डोर येप मिनी ईवी की तुलना में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा. छोटी ईवी में 28.1kWh बैटरी यूनिट लगी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि इसमें 303 किमी की रेंज मिलती है. यह 3-डोर ईवी एसयूवी रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो 68hp पॉवर और 140Nm का जेनरेट करता है. इसमें 100kph की टॉप स्पीड मिलने का दावा किया जाता है.
कब होगी लॉन्च
भारत में आने वाली एमजी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी SAIC के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर एमजी कॉमेट ईवी और बाओजुन येप भी बनाई गई है. यह बाओजुन येप का हल्का अपडेटेड वर्जन हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि एमजी अगले साल की शुरुआत में हमारे बाजार में 3-डोर मॉडल के साथ कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के दोनों डेरिवेटिव को लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें :- 12 जनवरी को होगी नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट के कीमतों की घोषणा, क्या आप भी खरीदने को हैं तैयार?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI