Mahindra Thar 5-Door: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल 2024 में अपनी 5-डोर महिंद्रा थार को भारत में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. इस एसयूवी की नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक सिंगल पैनल सनरूफ मिलेगा. इस लाइफस्टाइल एसयूवी को सॉफ्ट-टॉप विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है जो इसके 3-डोर वर्जन में नहीं मिलता है. यह अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में 300mm लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी. साथ ही इसमें बड़ा अधिक सुविधाएं से लैस केबिन मिलेगा. इसका मुकाबला 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा, जिसे 7 जून 2023 को लॉन्च किया जाएगा, इसमें एक 1.5 पेट्रोल इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है.


फीचर्स


महिंद्रा थार 5 डोर एसयूवी में AdrenoX सॉफ्टवेयर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर और मल्टीपल स्टोरेज स्पेस के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी कलर इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है. इसमें कई सीटिंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे.  


पावरट्रेन 


मीडिया रिपोर्ट्स के 5-डोर थार में इसके मौजूदा 3-डोर वर्जन वाला ही 2.2L डीजल और 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. जिसमें क्रमशः 200bhp/370-380Nm और 172bhp/370Nm का आऊटपुट मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. यह ऑफ-रोड एसयूवी 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ आएगी.


ये मॉडल्स भी होंगे अपडेट


महिंद्रा अपनी सबकॉम्पैक्ट SUV एक्सयूवी 300 का भी फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में लाने वाली है, जो 2023 के अंत में डेब्यू करेगी. इसके अलावा जल्द ही बोलेरो नियो प्लस को भी पेश किया जा सकता है. यह कार 1.5L डीजल इंजन के साथ आएगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 100bhp की पॉवर और 260Nm का टार्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :- अगले साल आएगी किआ सोनेट फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI