2024 Toyota Vellfire: टोयोटा वेलफायर और अल्फार्ड की तस्वीरें हुईं लीक, मिलेगा नया लुक और कलर
इस कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज वी क्लास से होता है, जिसमें 2 डीजल इंजन के विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 71 लाख रुपये से शुरू होती है.
Toyota Vellfire and Alphard: अपनी लग्जरी और कंफर्ट के लिए लोकप्रिय टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर को 2024 वर्जन अपडेट मिलने वाला है. इसके लॉन्च के पहले इनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. अगले कुछ समय में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग होने की उम्मीद है.
डाइमेंशन
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जाता है. दोनों के डाइमेंशन बिल्कुल समान हैं. इनकी लंबाई 4,945 mm, चौड़ाई 1,850 mm, ऊंचाई 1,895 mm और 3,000 मिमी का व्हीलबेस है. हालाँकि इनके बाहरी और आंतरिक डिजाइन अलग है. स्टाइलिंग और फीचर्स के अलावा दोनों की मौजूदा फॉर्मेट में भी रोड प्रजेंस काफी बेहतरीन है. नई 2024 Toyota Alphard और Vellfire को अपडेटेड फ्रंट फेशिया और रिफ्रेश्ड रियर सेक्शन के साथ देखा जा सकता है.
डिजाइन
Alphard और Vellfire दोनों के नए वर्जन में कर्व्ड हॉरिजॉन्टल स्लैट्स हैं. हालांकि अपने डिजाइन में प्रारूप और कलर ऑप्शंस अलग हैं. 2024 वर्जन में लाइटिंग भी नई और अलग डिजाइन की है. दोनों मिनीवैन के टेल लैम्प्स को अपडेट किया गया है. मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल काफी स्पोर्टियर है. इसके नए कलर शेड को केवल Alphard के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Alphard और Vellfire, व्हाइट पर्ल, स्टील ब्लॉन्ड मैटेलिक और ब्लैक जैसे कॉमन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. अल्फार्ड के लिए लक्ज़री व्हाइट पर्ल और वेलफायर के लिए बर्निंग ब्लैक नए कलर के तौर पर शामिल हो सकते हैं.
फीचर्स
2024 टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर के इंटीरियर्स में के नए वर्जन कुछ नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. मौजूदा मॉडल में पहले से ही ओटोमन फंक्शन वाली कैप्टन सीट्स, सीलिंग पर एम्बिएंट एलईडी लाइटिंग, ट्राई-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, टोयोटा टेलीमैटिक्स सिस्टम, फुल लेदर सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम और फुल डिजिटल रियर व्यू मिरर जैसी सुविधाओं मिलती हैं. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, क्रूज़ कंट्रोल, मूनरूफ और वायरलेस चार्जिंग भी शामिल हैं. सेफ्टी किट में 7 SRS एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, ब्रेक असिस्ट, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर मिलता है.
इंजन
टोयोटा अल्फार्ड और वेलफायर में 2.5-लीटर इंजन मिलता है जो अधिकतम 179 bhp की पावर और 235 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मौजूदा वेलफायर की एक्स शोरूम कीमत 96.5 लाख रुपये है, लेकिन फिर भी इसकी काफी बिक्री होती है. मार्च और अप्रैल 2023 इसकी लगभग 400 यूनिट्स की बिक्री हुई है. भारत में वेलफायर सीबीयू रूट के जरिए बिक्री के लिए लाई जाती है. नया अपडेटेड वर्जन भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज वी क्लास से होता है, जिसमें 2 डीजल इंजन के विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 71 लाख रुपये से शुरू होती है.