Volkswagen Tiguan: न्यू जेनरेशन फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी की तस्वीरों का हुआ खुलासा, अगले कुछ महीनों में होगी लॉन्च
भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई टकसन से होगा, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं.
Next Generation Volkswagen Tiguan: फॉक्सवैगन ने तीसरी पीढ़ी के टिगुआन एसयूवी की तस्वीरों और डिटेल्स का पहला सेट जारी कर दिया है. इसे अगले कुछ महीनों में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है और 2024 की शुरुआत में सबसे पहले यूरोप में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी. फॉक्सवैगन भारत में फिलहाल इस एसयूवी के दूसरी पीढ़ी के मॉडल की बिक्री करती है.
स्टाइलिंग और डाइमेंशन
फॉक्सवैगन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें नया मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ है और जबकि अधिकांश डिज़ाइन डिटेल्स छिपे हुए हैं, फिर भी इसके डिजाइन के बारे में कुछ अंदाजा लग जाता है. यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बहुत कम बॉक्सी है, और इसमें अधिक गोल सिल्हूट दिए गए हैं. कंपनी के अनुसार यह एसयूवी अब 32mm ज्यादा 4,551mm लंबी और 5mm ज्यादा यानि 1,640mm चौड़ी है. इसमें 2,681mm का समान व्हीलबेस दिया गया है. इसमें आगे और पीछे के यात्रियों के लिए अधिक हेडरूम और लेगरूम के साथ 33 लीटर का अधिक स्पेस दिया गया है. ऊपरी वेरियंट में वेंटिलेटेड और मसाजिंग सीट्स भी मिलेंगी. इसमें एचडी मैट्रिक्स हेडलाइट सेट-अप के साथ बेहद पॉवरफुल हाई बीम, एक वाइड एलईडी लाइटबार सहित कई डिटेल्स देखने को मिलेंगे.
इंटीरियर और फीचर्स
नई टिगुआन के इंटीरियर की कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं की गई है, कुछ टीज़र इमेजेस में एक बड़े टैबलेट के समान एक टचस्क्रीन सेट-अप दिखाई दे रहा है, जो कंपनी के ID.7 इलेक्ट्रिक सेडान पर देखे गए समान है जो 15 इंच के सेट-अप के साथ आती है. कंपनी टिगुआन के पॉप-आउट HUD सेट-अप को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नए विंडस्क्रीन हेड-अप डिस्प्ले के साथ रिप्लेस कर सकती है.
पावरट्रेन
नेक्स्ट-जेन टिगुआन के पावरट्रेन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसमें हमेशा की तरह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प के साथ पेट्रोल, पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड और डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है.
हुंडई टकसन से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई टकसन से होगा, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं.