Mahindra XUV 3XO Interior: महिंद्रा ने हाल ही में अपकमिंग XUV300 फेसलिफ्ट के नए नाम XUV 3XO की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने हेडलैम्प और टेललाइट डिजाइन का खुलासा करते हुए टीजर इमेज का पहला सेट भी जारी किया. इसके बाद एक नया नया टीजर सामने आया है, जिससे SUV के इंटीरियर का खुलासा होता है.
इंटीरियर
आगामी महिंद्रा XUV 3XO, अपने पिछले मॉडल के विपरीत, फीचर्स और तकनीक के मामले में ढेर सारी खूबियों से लैस होगी. जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है, इस मॉडल को सेगमेंट में पहली बार डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाला है. इसके अलावा, डैशबोर्ड में भी XUV400 के समान एक नया ट्रीटमेंट मिलता है. इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, री डिजाइंड HVAC पैनल, एसी वेंट और अपडेटेड गियर लीवर के साथ एक नया सेंटर कंसोल दिया गया है.
बाहरी डिजाइन
बाहरी डिजाइन की बात करें तो, XUV 3XO में उल्टे C-आकार के LED DRLs और डुअल-प्रोजेक्टर स्प्लिट हेडलैम्प के साथ फ्रंट फ़ेशिया के लिए एक नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा. पीछे की तरफ, मॉडल में नई ‘XUV 3XO’ बैजिंग के साथ बड़ी कनेक्टेड LED टेललाइट्स के साथ एक ट्वीक्ड प्रोफ़ाइल मिलेगी.
इंजन
मैकेनिकली, नए मॉडल में पहले की तरह 1.5-लीटर डीजल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर सहित समान पावरट्रेन ऑप्शन जारी रहने की उम्मीद है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. लॉन्च के बाद इसका सेगमेंट में टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेज़ा और रेनॉ काइगर से जारी रहेगा.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर इस अप्रैल महीने मिल रहा डिस्काउंट
अगर आप भी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदना चाहते हैं तो बेहतर समय है, स्कॉर्पियो एन के टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल 4x4 वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों के लिए इस महीने 1 लाख रुपये के फ्लैट कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि यह केवल 7-सीटर वेरिएंट पर उपलब्ध है. ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन खरीदने का शानदार मौका, इस महीने करें 1 लाख रुपये तक की तगड़ी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI