Lotus Emira Launch: लोटस ने भारतीय बाजार में इलेट्रे एसयूवी के साथ अपनी शुरुआत कर दी है. हालांकि कंपनी पहले ही देश के लिए अपने दूसरे मॉडल एमिरा स्पोर्ट्सकार की घोषणा कर दी है. लोटस एमिरा को अप्रैल 2024 में नई दिल्ली में एक नए लोटस-स्पेसिफिक एक्सक्लूसिव मोटर्स शोरूम के जरिए बेचा जाएगा. एमिरा एक दशक से अधिक समय में लोटस की पहली बिल्कुल नई रेंज प्रोडक्ट है, और यह कंपनी की ओर से आने वाली आखिरी आईसीई स्पोर्ट्सकार भी है.
लोटस एमिरा पावरट्रेन
भारत में एमिरा के लिए तीन पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक एएमजी-सोर्स्ड 360hp, 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल यूनिट जो 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक और टोयोटा-सोर्स्ड 400hp, 3.5-लीटर सुपरचार्ज्ड V6 इंजन, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक के साथ जुड़ा है, शामिल हैं. सभी कॉन्फ़िगरेशन में रियर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. एमिरा का वजन 1,405 किलोग्राम है, और यह स्पोर्ट्सकार 4.5 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है.
लोटस एमिरा डिजाइन
एमिरा का डिज़ाइन एविजा हाइपरकार से प्रेरित है. इसके वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स और हुड स्कूप हाइपरकार की याद दिलाते हैं. अन्य फीचर्स में प्रमुख एयर इंटेक, छोटे ओवरहैंग और भारी हंप शामिल हैं. इसमें गुडइयर ईगल एफ1 सुपरस्पोर्ट रबर टायर के साथ 20 इंच के अलॉय व्हील और पीछे की तरफ, एक एलईडी ब्रेक लाइट से जुड़े हुए फ्लैट सी-आकार के एलईडी लाइट क्लस्टर दिए गए हैं.
लोटस एमिरा इंटीरियर
पुरानी लोटस कारों की तुलना में, इसकी इंटीरियर क्वॉलिटी और फिट एंड फिनिश में काफी सुधार हुआ है. केबिन में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ) और साफ-सुथरे कंट्रोल्स के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और साइड एसी वेंट जैसे बिट्स इसे एक स्पोर्टी मेटैलिक डिटेलिंग देते हैं. हालांकि इसमें केवल 151-लीटर का छोटा बूट स्पेस मिलता है. एमिरा में 10-चैनल केई साउंड और चार एयरबैग भी मिलते हैं, साथ ही एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, एंटी-कॉलिजन सिस्टम, टायर्ड अलर्ट, रोड साइन अलर्ट, प्लेन मैं सिस्टम,रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे कई एडीएएस फीचर्स भी मिलते हैं.
लोटस एमिरा कीमत और मुकाबला
लोटस के अगले साल शोरूम खुलने के बाद एमिरा की एक्स-शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये से कम रखने की संभावना है. इसका मुकाबला पोर्शे 718 केमैन और जगुआर एफ-टाइप कूप जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़ें :- जानिए कब लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर, मिलेगा अब तक सबसे पॉवरफुल इंजन
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI