New Arriving 7-Seater SUVs: 7-सीटर एसयूवी भारत में काफी पॉपुलर हैं. हालांकि मिड साइज की 7-सीटर एसयूवी के आने के कारण बड़ी कारों की मांग की और बढ़ गई है. इस सेगमेंट में फिलहाल महिंद्रा एसयूवी 700 और टाटा सफारी का दबदबा है, लेकिन अगले कुछ सालों में, महिंद्रा एक्सयूवी700 और सफारी को टक्कर देने के लिए हमारे बाजार में 3 नई 7-सीटर मिड साइज एसयूवी लॉन्च होंगी.
मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर
मारुति सुजुकी नई 7-सीटर एसयूवी तैयार कर रही है. मारुति सुजुकी की नई 7-सीटर एसयूवी 2025 की शुरुआत में हमारे बाजार में लॉन्च होगी. नई एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा भी बनी हैं. यह ग्रैंड विटारा का लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल हो सकता है, और इसे पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है. नई 7-सीटर एसयूवी का निर्माण कंपनी के नए खरखौदा प्लांट में किया जाएगा. इसकी कीमत 15 लाख से 25 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. इस एसयूवी को 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की संभावना है. यह एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L K15C पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है. इसके अलावा इसमें इनोवा हाइक्रॉस और इनविक्टो वाले बड़े 2.0L मजबूत हाइब्रिड इंजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
रेनॉ डस्टर 7-सीटर
रेनॉल्ट 2025 में भारतीय बाजार में थर्ड जेनरेशन डस्टर एसयूवी लॉन्च करेगी. कंपनी डस्टर का एक नया 7-सीटर वर्जन भी पेश करेगी, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह बिगस्टर कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल होगा. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया. 7-सीटर डस्टर सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसकी लंबाई करीब 4.6 मीटर होगी और इसका व्हीलबेस थोड़ा लंबा होगा. रेनॉ डस्टर 7-सीटर में 48 स्टार्टर मोटर के साथ 130bhp, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6L 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिल सकता है.
निसान 7-सीटर एसयूवी
नई डस्टर और बिगस्टर 7-सीटर एसयूवी के समान, निसान भी ज्वाइंट वेंचर के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड दो नई एसयूवी लॉन्च करेगी. 7-सीटर एसयूवी के 2025 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है. सिर्फ आर्किटेक्चर ही नहीं, एसयूवी में रेनॉ डस्टर के समान इंजन विकल्प भी मिलने कि संभावना है.
यह भी पढ़ें -
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच फेसलिफ्ट, इन मामलों में होगा बड़ा अपडेट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI