खरीदनी है एक फैमिली 7-सीटर डीजल एसयूवी, तो इसी साल बाजार में आ रही हैं ये 3 नई कारें
न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस साल के अंत में ग्लोबल मार्केट में आएगी और इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Upcoming 7-Seater SUVs: डीजल वाहन कई दशकों से भारतीय कार खरीदारों के लिए आकर्षक विकल्प रहे हैं. इन इंजनों को हमेशा उनके टॉर्क, पावर और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद किया गया है. हालांकि, कड़े उत्सर्जन मानदंडों के लागू होने के बाद, 10 साल पुरानी डीजल कारों पर प्रतिबंध और पेट्रोल मोटर्स की बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के कारण लोगों की प्राथमिकता बदल रही है. मारुति सुजुकी और होंडा जैसी कार कंपनियों ने पहले ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से डीजल इंजन को पूरी तरह से हटा दिया है. हुंडई, टाटा और महिंद्रा उन कुछ कंपनियों में से हैं जो अभी भी डीजल से चलने वाली कारें बनाती हैं. ऐसे में यदि आप एक 7-सीटर डीजल एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस साल ऐसे तीन नए मॉडल बाजार में आएंगे. आइए इन आगामी 7-सीटर डीजल एसयूवी के मुख्य डिटेल्स के बारे में जानें.
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट की बिक्री मई या जून तक शुरू होगी. अपडेटेड क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के बाद, यह इस साल कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च होगा. अपडेटेड अल्काजार के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को नई क्रेटा से लिया जाएगा. एसयूवी में एक अपडेटेड ग्रिल, बम्पर और डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैंप देखने को मिलेंगे. नए अलॉय व्हील्स के अलावा की साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा रहेगा. इसमें नई क्रेटा जैसा डैशबोर्ड होगा. इसकी इंटीरियर थीम और सीट अपहोल्स्ट्री भी नई हो सकती है. साथ ही इसे लेवल 2 एडीएएस तकनीक से लैस किया जा सकता है. हालांकि इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती रहेगी.
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट उन खरीदारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा जो 7-सीटर डीजल एसयूवी की तलाश में हैं. यह 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है. इसमें ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट एंड में किए जाने की उम्मीद है. एसयूवी में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल होगा. इसमें केबिन के अंदर कुछ अपग्रेड किए जाने की संभावना है, जिसमें नई कलर थीम और अपहोल्स्ट्री शामिल है. 2024 एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में आरडब्ल्यूडी सेटअप के साथ 2.0L डीजल इंजन मिलता रहेगा, साथ ही इसमें 4WD लेआउट के साथ 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा.
न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर इस साल के अंत में ग्लोबल मार्केट में आएगी और इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी में डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिज्म के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. 2024 टोयोटा फॉर्च्यूनर IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा जो कई बॉडी स्टाइल और इंजन (ICE और हाइब्रिड सहित) को सपोर्ट करता है. एसयूवी का न्यू-जेन मॉडल 2.8L टर्बो डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा. रिपोर्टों से पता चलता है कि नई फॉर्च्यूनर को ADAS तकनीक से भी लैस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -