Affordable Petrol Scooters: भारतीय बाजार में गियरलेस स्कूटरों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि इन्हें शहरी और डेली इस्तेमाल के लिए काफी सुविधाजनक माना जाता है और इन्हें हर उम्र और महिला और पुरुषों को चलाते हुए आसानी से देखा जा सकता है. हालांकि इनकी कीमतें भी लगभग एक साधारण मोटरसाइकिल के समान होती हैं. ऐसे में यदि आप भी एक नया पेट्रोल स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं भारतीय बाजार में मौजूद पांच सबसे किफायती मॉडल्स के बारे में, तो चलिए देखते हैं इनकी पूरी लिस्ट.
हीरो डेस्टिनी प्राइम
हीरो मोटोकॉर्प अधिक माइलेज के साथ किफायती दोपहिया वाहनों को बनाने के लिए प्रसिद्ध है. हीरो की डेस्टिनी प्राइम भी इसी का एक उदाहरण है. पहले इसे डेस्टिनी 125 के नाम से बेचा जाता था. इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे कई जरूरी फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 71,499 रुपये से शुरू होती है.
होंडा डियो
होंडा, स्कूटर सेगमेंट में अपनी एक्टिवा के लिए बेहद लोकप्रिय है. जबकि कंपनी के एक डियो स्कूटर को युवा पर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स अधिक पसंद करते हैं. युवाओं के बीच हिट, डियो की शार्प स्टाइलिंग एक्टिवा के समान ठोस और मजबूत है और इसकी कीमत भी एक्टिवा के मुकाबले कम है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 70,211 रुपये से 77,712 रुपये के बीच है.
हीरो प्लेज़र+
हीरो मोटोकॉर्प के एक और बजट स्पेशलिस्ट स्कूटर के तौर हीरो प्लेज़र+ को जाना जाता है. यह एक 110cc इंजन के साथ आने वाला स्कूटर है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 70,338 रुपये से शुरू होती है, और रेंज-टॉपिंग Xtec वेरिएंट के लिए 82,238 रुपये तक जाती है. इसमें फीचर्स के तौर पर एक एलईडी हेडलाइट, जियो-फेंसिंग और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी कनेक्टेड सुविधाएं मिलती हैं.
हीरो ज़ूम
प्लेजर+ के समान इसमें भी एक 110.9cc इंजन मिलता है, स्पोर्टी स्टाइल और कई अच्छे फीचर्स के कारण इसका मुकाबला होंडा डियो से होता है. इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूनिक कॉर्नरिंग लाइट और टॉप वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमतें 70,184 रुपये से शुरू होकर 78,517 रुपये तक जाती हैं.
टीवीएस स्कूटी पेप
यह फिलहाल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे किफायती पेट्रोल स्कूटर है, जिसमें एक 87.8cc का इंजन मिलता है, जो 5.4hp पॉवर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 65,514 रुपये से 68,414 रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- 2025 तक भारत में आएगी रेनॉल्ट क्विड ईवी, आईसीई मॉडल से अलग होगा डिजाइन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI