Luxury Cars: भारत में हर साल अच्छी संख्या में लग्जरी कारों की बिक्री होती है और इस सेगमेंट में ढेर सारे ऑप्शन भी मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी लग्जरी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी भारत में सबसे ज्यादा डिमांड है.


ऑडी A4


ऑडी A4 का लेटेस्ट मॉडल कीमत के मामले में मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास और बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज दोनों को पीछे छोड़ देता है. हालांकि इसमें डीजल पावरट्रेन की कमी है. A4 बहुत सारे अच्छे फीचर्स और तकनीक से लैस है. ऑडी A4, एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 190PS/320Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है और यह 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 45.34 लाख रुपये से शुरू होती है.



ऑडी Q3


जब एंट्री-लेवल लग्जरी एसयूवी की बात आती है, तो ऑडी Q3 अपनी स्टाइलिंग और फीचर्स के कारण सबसे पसंदीदा मॉडल में से एक है. नई Q3 कंपनी के Q8 जैसी दिखती है और इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 190PS और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम की मदद से 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. Q3 में अच्छी परफॉर्मेंस, एक शानदार केबिन और ऑल-व्हील ड्राइव ट्रैक्शन का बेनिफिट मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 43.81 लाख रुपये से शुरू होती है.



बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज


बीएमडब्ल्यू की नई 5 सीरीज सेडान लग्जरी के मामले बहुत आगे है. बीएमडब्ल्यू की मौजूदा 5 सीरीज, तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है. इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और एक डीजल है, जबकि एक क्राउन ज्वेल 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इंजन का भी विक। ल्प है, जो 263PS और 620Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 68.90 लाख रुपये से शुरू होती है.



मर्सिडीज ई-क्लास


मर्सिडीज ई-क्लास की अपनी एक अलग ही पहचान है. यह एक बजट एस-क्लास है जिसमें लंबे व्हीलबेस चेसिस और शानदार फीचर्स हैं. यह एक 2.0-लीटर पेट्रोल, एक 2.0-लीटर डीजल और 3.0-लीटर इनलाइन-छह डीजल इंजन के साथ मौजूद है, जो 284PS और 600Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इन सभी इंजनों को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है.



वॉल्वो एक्ससी90


वॉल्वो XC90 न केवल भारत में सबसे अच्छी लग्जरी कारों के साथ ही सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक भी है. इसमें 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो 303पीएस और 420एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है, जो 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. एक शानदार केबिन के साथ XC90 एक बेहद मजबूत एसयूवी है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.01 करोड़ रुपये से शुरू होती है.



यह भी पढ़ें :- टाटा पंच ईवी की पावरट्रेन की डिटेल्स आई सामने, मिलेगी 400 किलोमीटर तक की रेंज


नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2024 महिंद्रा XUV700, मिले हैं कई बड़े अपडेट्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI