Auto Sales February 2024: पिछले महीने इन हैचबैक कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, मारुति वैगनआर रही सबसे आगे
टाटा टियागो ने पिछले महीने 6,947 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को पीछे छोड़ दिया. टियागो की MoM बिक्री में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
![Auto Sales February 2024: पिछले महीने इन हैचबैक कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, मारुति वैगनआर रही सबसे आगे The list of most selling hatchback cars in February 2024 Auto Sales February 2024: पिछले महीने इन हैचबैक कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, मारुति वैगनआर रही सबसे आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/c1293253b26b10e721788496ac8062341710152215100456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Selling Hatchback: फरवरी 2024 के लिए कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं, और हमेशा की तरह, मारुति न केवल इस लिस्ट में टॉप पर रही है, बल्कि पहले छह में से चार मॉडल मारुति के ही है. टाटा की पॉपुलर हैचबैक ने भी टॉप 3 में जगह बनाई है. आज हम यहां जनवरी 2024 में कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं.
मारुति वैगनआर
मारुति वैगनआर ने फरवरी 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा. पिछले महीने हैचबैक की 19,412 यूनिट्स की बिक्री हुई, और इसकी सेल्स में साल-दर-साल (YoY) 15 प्रतिशत और महीने-दर-महीने (MoM) 9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई.
मारुति स्विफ्ट
मारुति ने पिछले महीने स्विफ्ट हैचबैक की 13,162 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे फरवरी 2024 यह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक बन गई है. इसकी MoM और YoY बिक्री में क्रमशः 14 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की गिरावट आई है.
टाटा टियागो
टाटा टियागो ने पिछले महीने 6,947 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को पीछे छोड़ दिया. टियागो की MoM बिक्री में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसकी सालाना बिक्री फरवरी 2023 की बिक्री के मुकाबले लगभग 500 यूनिट कम हो गई. हालांकि इन आंकड़ों में टाटा टियागो ईवी की बिक्री संख्या भी शामिल है.
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस
हुंडई ग्रैंड i10 Nios फरवरी 2024 में लगभग 4,947 यूनिट्स की बिक्री के साथ इस सेल्स लिस्ट में चौथे स्थान पर खिसक गई. हैचबैक के MoM सेल्स आंकड़े में लगभग 2,000 यूनिट्स की कमी दर्ज की गई, जबकि इसकी सालाना बिक्री में भी 49 प्रतिशत की गिरावट आई है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी की सेलेरियो की बिक्री में भी फरवरी 2024 में गिरावट आई, जिसमें MoM और YoY सेल्स में क्रमशः 19 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और पिछले महीने इसकी कुल 3,586 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है.
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति इग्निस ने फरवरी 2024 में 2,110 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज करते हुए इस लिस्ट में छठवां स्थान हासिल किया. इग्निस की MoM सेल्स में 500 यूनिट्स की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसकी वार्षिक बिक्री में भी लगभग 56 प्रतिशत यूनिट्स की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें -
सस्ते में घर ले जाएं मारुति की ये कारें, 62 हजार तक की मिल रही है छूट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)