Automatic SUVs: ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं ये अफोर्डेबल एसयूवी, 10 लाख रुपये से कम है कीमत
अगर आप भी एक अफोर्डेबल ऑटोमेटिक एसयूवी की तलाश मे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाज़ार में मौजूद 5 बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, देखिए पूरी लिस्ट.
Affordable Automatic SUV: मार्केट में कारों के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत उनके मैनुअल वेरिएंट्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन इन्हें चलाना आसान और आरामदायक होता है, जो इन्हें एक पॉपुलर विकल्प बनाते हैं. ऑटोमेटिक कारों और एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, वाहन निर्माताओं ने हाल के दिनों में उन्हें कई ट्रिम लेवल्स पर पेश करना शुरू कर दिया है. आज हम यहां भारत में मौजूद 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली ऐसी एसयूवी के बारे बताने जा रहे हैं, जो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन स्मार्ट + AMT वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120hp पॉवर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और इसे 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हाई स्पेक पेट्रोल वेरिएंट वैकल्पिक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक के साथ भी उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का एंट्री-लेवल 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है, जिसमें डेल्टा AMT वेरिएंट की कीमत 8.88 लाख रुपये से शुरू होती है. यह इंजन 90hp पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसमें AMT गियरबॉक्स के साथ 22.89kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है.
हुंडई एक्सटर
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 83hp पॉवर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि 5-स्पीड AMT S वेरिएंट से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.23 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा पंच
टाटा पंच में 1.2-लीटर 3- सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, यह इंजन 88hp की पॉवर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और यह 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है. टाटा पंच एडवेंचर AMT इस एसयूवी का सबसे किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है.
रेनॉ काइगर
रेनॉ काइगर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - 1.0-लीटर पेट्रोल (72hp) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100hp). 1.0 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT मिलता है. रेनॉ काइगर ऑटोमेटिक की कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें -