Best 6-Seater Cars: लंबे सफर का मजा बड़ी एसयूवी या एमपीवी में ही आता है. जबकि हैचबैक और सेडान कारों में इनके मुकाबले कम स्पेस मिलता है, जिस कारण ज़्यादा आरामदायक नहीं मानी जाती हैं. बड़ी कारों में अच्छा लेग रूम, और हेड रूम के साथ सामान रखने की भी पर्याप्त जगह मिल जाती है. ऐसे में यदि आप भी एक बड़ी 6 या 7-सीटर गाड़ी खरीदना चाहते हैं हैं, तो आज हम यहां आपको ऐसी ही कुछ सबसे पॉपुलर कारों के बारे में बताने वाले हैं. 


मारुति सुजुकी अर्टिगा


मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत की सबसे अधिक 7-सीटर एमपीवी है. अधिक लोगों के एक साथ यात्रा करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें अर्टिगा पेट्रोल और सीएनजी दोनों का विकल्प मौजूद है. जिसमें क्रमशः 20.51 kmpl और 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है.



टोयोटा रूमियन


टोयोटा की यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित है. इसके लुक और फीचर्स भी लगभग अर्टिगा से मिलते जुलते हैं. इसमें भी पेट्रोल और सीएनजी का विकल्प मौजूद है. इसमें 7 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये है.



किआ कैरेंस


किआ कैरेंस, 6 सीटर में एक बेहतरीन विकल्प है और इसकी बाजार में खूब बिक्री होती है. यह काफी बड़ी है इसलिए इसमें अधिक स्पेस भी मिल जाता है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मौजूद है. इसकी कार को शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है.



महिंद्रा बोलेरो नियो


महिंद्रा बोलेरो नियो, कंपनी के TUV300 का रिबैज्ड मॉडल है. इसकी कीमत 9.64 लाख रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें अच्छे लुक और फीचर्स के साथ एक दमदार फ्यूल एफिशिएंट इंजन मिलता है. 



रेनॉ ट्राइबर 


रेनॉ ट्राइबर भारत की सबसे सस्ती एमपीवी है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत केवल 6.33 लाख रुपये है. इसमें एक पेट्रोल इंजन मिलता है. बड़ी होने के साथ-साथ इसमें बढ़िया माइलेज भी मिलता है.



यह भी पढ़ें :- अगले साल भारत में लॉन्च होगी लोटस एमिरा, ढेर सारे फीचर्स के साथ तीन पावरट्रेन विकल्प में होगी उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI