(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CNG SUVs: सीएनजी के साथ बाजार में उपलब्ध हैं ये SUVs, कम कीमत में मिलता है ज्यादा माइलेज
Most Affordable CNG SUVs: अगर आप भी एक सीएनजी SUV की तलाश में हैं तो आज हम भारतीय बाजार में उपलब्ध 5 बेहतरीन ऑप्शन बताने वाले हैं जो अफ़ोर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध हैं.
Affordable CNG SUVs: पिछले कुछ सालों में हुई फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण CNG गाड़ियों की मांग में बढ़ोतरी हुई है. CNG कारें न केवल पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की तुलना में चलाने में सस्ती हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर हैं. CNG कारों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, कार निर्माता कंपनियां अपने CNG पोर्टफोलियो में कई वाहनों की पेशकश करती हैं. अब बाजार में कई एसयूवी भी सीएनजी वर्जन में उपलब्ध हैं, यहां भारत में कुछ सबसे सस्ती एसयूवी की लिस्ट दी गई है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के दो वेरिएंट; डेल्टा और ज़ेटा को CNG के ऑप्शन के साथ पेश करती है, जिनकी कीमत 13.15 लाख रुपये से शुरू होती है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की तरह, टोयोटा हाईराइडर भी समान विकल्प के साथ उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी
ब्रेज़ा मारुति सुजुकी की एक और एसयूवी है, जिसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो फैक्ट्री फिटेड CNG विकल्प के साथ उपलब्ध है. CNG मोड में यह पावरट्रेन 88hp और 121.5Nm आऊटपुट जनरेट करता है. ब्रेज़ा CNG में 5-स्पीड MT मिलता है, और इसमें 25.51km/kg का माइलेज मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 77.5hp और 98.5Nm का आऊटपुट मिलता है. सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड MT स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है. जो 28.51 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है. मारुति फ्रांक्स सीएनजी को एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट या मिड-लेवल डेल्टा ट्रिम में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा पंच सीएनजी
पंच सीएनजी में टाटा मोटर्स की डुअल-सिलेंडर तकनीक का उपयोग किया जाता है, जो पारंपरिक सीएनजी सिलेंडर की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो सीएनजी मोड में 73.5hp और 103Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है.
हुंडई एक्सटर सीएनजी
हुंडई एक्सटर सीएनजी भारत में सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी है, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.43 लाख रुपये है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 69hp और 95Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. एक्सटर सीएनजी केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इसमें 27.10km/kg की माइलेज मिलने का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें -