Diesel SUVs: किफायती डीजल कारें धीरे धीरे बाजार से खत्म होती जा रही हैं, खासकर बीएस 6 मानदंडों की शुरूआत के बाद कई कंपनियों ने इन कारों का उत्पादन बंद कर दिया है. हालांकि, किआ, टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियां अभी भी अपनी कुछ कारों में डीजल इंजन की पेशकश करती हैं. ऐसे में यदि आप एक किफायती डीजल एसयूवी खरीदने वाले हैं, तो हम आपको ऐसे 5 बेहतरीन मॉडल्स के बारे बताने वाले हैं. 


किआ सोनेट


किआ ने जनवरी 2024 में मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के कॉम्बिनेशन के फेसलिफ्ट सोनेट को लॉन्च किया. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 114bhp और 250Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. यह तीन ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है; 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड क्लचलेस आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर. किआ के अनुसार iMT और ऑटोमेटिक में क्रमशः 22.30 किमी प्रति लीटर और 18.60 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये के बीच है.



महिंद्रा बोलेरो/बोलेरो नियो 


महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो दोनों ही बेहद विश्वसनीय हैं. महिंद्रा की ये जोड़ी लैडर फ्रेम पर आधारित हैं. दोनों वाहन 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन से लैस हैं, लेकिन उनके आउटपुट अलग-अलग हैं. बोलेरो 75bhp और 210Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है जबकि निओ 99bhp और 260Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. बोलेरो की कीमत 9.89 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये और नियो की कीमत 9.90 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये है.



महिंद्रा XUV300


महिंद्रा जल्द ही फेसलिफ्ट XUV300 लॉन्च करेगी. इसके मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ सेगमेंट में सबसे अच्छा 115bhp और 300Nm आऊटपुट मिलता है. यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.21 लाख रुपये से 14.75 लाख रुपये के बीच है.


 


हुंडई वेन्यू


किआ सेल्टोस की तरह, वेन्यू भी 1.5-लीटर इंजन से लैस है, जिसका आउटपुट 114bhp और 250Nm है. हालांकि,किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी के विपरीत, वेन्यू केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.71 लाख रुपये से 13.44 लाख रुपये के बीच है.



टाटा नेक्सन


टाटा नेक्सन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. इसे पिछले साल डिज़ाइन और फीचर्स दोनों में बडे़ अपडेट दिये गए हैं. यह टाटा एसयूवी 113bhp और 260Nm आऊटपुट वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच है.



यह भी पढ़ें -


महिंद्रा एक्सयूवी700 और सफारी को टक्कर देने आ रही है मिनी फॉर्च्यूनर, इस साल के अंत में होगी पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI