Cars Under 20 Lakh: बीस लाख रुपये के बजट में आती हैं ये जबरदस्त कारें, देख लीजिए आपको कौन सी है पसंद?
महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 456 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.
Best Cars Under 20 Lakh: अगर आप भी एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो और आपका बजट 20 लाख रुपये तक का है, तो आज हम आपको इस प्राइस रेंज में आने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं, देखिए पूरी लिस्ट.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
इस बजट में आप इनोवा क्रिस्टा को घर ला सकते हैं, इसमें एक 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो मैक्सिमम 148bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा हैरियर
दूसरे ऑप्शन के तौर पर टाटा हैरियर को खरीद सकते हैं, इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.20 लाख रुपये से 24.27 लाख रुपये के बीच है. इसमें एक 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp और 350Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. कंपनी हैरियर एसयूवी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 1.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
टाटा सफारी
अगला ऑप्शन टाटा की ही सफारी के रूप में है, इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 15.85 लाख रुपये से 25.21 लाख रुपये के बीच है. यह एसयूवी 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है, जो 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी सफारी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर ग्राहक इस महीने 1.40 लाख रुपये तक के फायदे पा सकते हैं.
हुंडई अल्काज़ार
अगले ऑप्शन के तौर पर हुंडई अल्काज़ार की तरफ जा सकते हैं, इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 158bhp/253Nm आऊटपुट जेनरेट करता है, दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 113bhp/250Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है.
महिंद्रा एक्सयूवी 400
महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 456 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 के बिना ईएससी से लैस ईएल वेरिएंट पर कस्टमर्स को 4.20 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, और ईएससी से लैस ईएल वेरिएंट पर 3.2 लाख रुपये तक का लाभ इस महीने उठाया जा सकता है. XUV400 से सबसे सस्ते वेरिएंट ईसी पर 1.70 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है.