New Sedan Cars: 15 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये जबरदस्त सेडान कारें, देखें प्राइस लिस्ट
अगर आप भी 15 लाख रुपये के बजट में एक शानदार प्रीमियम सेडान कार की तलाश में हैं तो सही जगह पर आये हैं, हम आपको 5 बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं जिनमें से एक ऑप्शन चुन सकते हैं.
![New Sedan Cars: 15 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये जबरदस्त सेडान कारें, देखें प्राइस लिस्ट The list of some best sedan cars which comes under 15 Lakhs rupees price range New Sedan Cars: 15 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये जबरदस्त सेडान कारें, देखें प्राइस लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/5015da4c5c9d7ef0f34a7c792d479f3a1710086378195456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Beat Mid Size Sedan: मौजूदा समय में सेडान कारों की बिक्री भले ही कम हो गई हो, लेकिन अभी भी इस सेगमेंट को पसंद करने वाले लोगों कि संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में यदि आप भी एक मिड साइज सेडान खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको 15 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली सेडान कारों के बारे में.
हुंडई वरना
नई हुंडई वरना 2 पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (160 पीएस/253 एनएम), 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी के साथ और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट (115 पीएस/144 एनएम), 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है. हुंडई वरना की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच है.
होंडा सिटी
होंडा सिटी एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम) से लैस है, जो 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर एमटी के साथ 17.8 किमी/लीटर और 1.5-लीटर सीवीटी के साथ 18.4 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. दिल्ली में होंडा सिटी सेडान की कीमत 11.71 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है.
फॉक्सवैगन वर्टस
फॉक्सवैगन वर्टस दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में आती है, जिसमें एक 1-लीटर इंजन (115 पीएस/178 एनएम), जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है और एक 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस/250 एनएम), 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है. इसमें 1-लीटर एमटी के साथ 20.08 किमी/लीटर, 1-लीटर एटी के साथ 18.45 किमी/लीटर, 1.5-लीटर एमटी के साथ 18.88 किमी प्रति लीटर और 1.5-लीटर डीएसजी के साथ 19.62 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. फॉक्सवैगन वर्टस की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 11.48 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये के बीच है.
स्कोडा स्लाविया
स्कोडा स्लाविया दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस / 250 एनएम) शामिल है. दोनों यूनिट्स स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती हैं, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में 1-लीटर यूनिट के लिए 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5-लीटर इंजन के लिए 7-स्पीड डीसीटी शामिल है. इसमें 1-लीटर एमटी के साथ 20.32 किमी/लीटर, 1-लीटर एटी के साथ 18.73 किमी/लीटर, 1.5-लीटर एमटी के साथ 19 किमी/लीटर और 1.5-लीटर डीसीटी के साथ 19.36 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.53 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है.
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सियाज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 PS/138 Nm) से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर एमटी के साथ 20.65 किमी प्रति लीटर और 1.5-लीटर एटी के साथ 20.04 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है. सियाज़ की एक्स शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -
डीलरशीप पर पहुंचाना शुरू हो गई है टाटा नेक्सन ईवी डार्क, जानिए स्टैंडर्ड मॉडल से कितनी है अलग
हुंडई क्रेटा एन लाइन नहीं है पसंद, तो बाजार में मौजूद ये 5 बेहतरीन ऑप्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)